अजमेर. जिले के आगरा के पेट्रोल पंप पर गोशाला की दानपेटी चुराकर भागने वाले युवक की लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने युवक की पिटाई कर उसको अर्धनग्न कर उसका वीडियो बनाकर वायरल किया है.
पेट्रोल पंप संचालकों ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को पकड़ कर ले गई. वहीं हेड कांस्टेबल रामकेस ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा के पेट्रोल पंप पर किसी व्यक्ति के गौशाला दानपेटी को चुराने की सूचना मिली थी, लेकिन दानपेटी चुराने से पहले ही युवक ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी.
यह भी पढे़ं- अलवर: आर्मी के 12.5 करोड़ रुपए का सामान चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. चोरी करने से पहले ही लोगों ने चोर की धुनाई कर डाली और उसके कपड़े फाड़ दिए. साथ हा उसे अर्धनग्न भी कर दिया. यह सारा माजरा लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. आरोपी चोर वायरल वीडियो में लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है.
सरकार ने किया है कानून पास
राज्य सरकार ने मॉब लिंचिंग विधेयक 2019 पारित किया जिसमें भीड़ से किसी को पीटने का वीडियो बनाने और वायरल करने पर 3 साल की सजा और 50 हजार के जुर्माने का प्रावधान भी है. कुछ लोगों ने युवक को पिटाई कर उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.