अजमेर . शहर के वार्ड 52 स्थित पीर मिटठा गली में एक जर्जर इमारत गुरुवार को अचानक धराशायी हो गई. अचानक धराशायी हुई इस इमारत के मलबे तले दबने से दो बाइक और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि दो लोगों को चोट लगने की बात सामने आई है. हालांकि, इसमें कोई जनहानि होने की बात सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ेंः नेताजी चाहते हैं महंगाई सूचकांक की तरह ही उनके वेतन-भत्ते भी बढ़ते रहें
स्थानीय पार्षद दीनदयाल शर्मा ने बताया कि एक माह से क्षेत्रवासी नगर निगम के अधिकारियों को जर्जर ईमारत के संबंध में शिकायत कर रहे हैं. लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. वहीं स्थानीय निवासी मयंक गौड़ ने कहा कि निगम के अधिकारियां को जब शिकायत दी गई तो उन्होंने आकर दौरा करने के बाद मामले से पल्ला झाड़ लिया था. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 4 से 5 इमारतें और भी हैं जो काफी जर्जर हैं. ये भी कभी धराशायी हो सकती है. इन इमारतों को निगम की ओर से यदि तुड़वाने की कार्रवाई नहीं की तो बड़ी जनहानि हो सकती है. इस दौरान लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारे लगाते हुए रोष भी जताया .