अजमेर. जहां एक ओर गरीब और जरूरतमंदों के सामने इस लॉकडाउन में रोजी-रोटी का संकट है. वहीं दूसरी ओर अलवर के रहने वाले नन्हा गर्वित को एक अलग ही संकट ने घेर लिया है. शहर के गांधी भवन चौराहे के नजदीक 7 साल का यह बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया है.
इस बच्चे की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस और चाइल्ड लाइन टीम मौके पर पहुंची. जब बच्चे से बात की गई तो उसने बताया कि वह अलवर जिले का रहने वाला है और अपनी मां के साथ अजमेर आया था. जिसके बाद उसकी मां उसे यहीं छोड़ कर चली गई. बच्चे ने बताया कि उसके पिता का नाम हेमचंद था, जिनका अब निधन हो चुका है. इस पूछताछ के दौरान गर्वित सिर्फ सबसे अपने घर जाने की बात कहता रहा.
कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा मिलने की सूचना मिली थी. जिस पर उससे पूछताछ की जा रही है. अब यह बच्चा पुलिस कस्टडी में ही रहेगा और उसे उसके घर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.