अजमेर. शहर में डकैती और अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसको अमल में लाते हुए दरगाह थाना पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियार सहित एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है.
दरगाह थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और यहां डकैती की साजिश रच रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने नई सड़क दरगाह पर दबिश दी. पुलिस ने वहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें मेहताब आलम, मोहम्मद अल्लाह रखा, आशु कुरेशी, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद शकील, मतीन, अमीर अली, मोहम्मद और पूरण कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-प्रतापगढ़ः अवैध हथियारों के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लाल मिर्च के पैकेट, धारदार हथियार और लकड़ी सहित स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है. सभी पकड़े गए बदमाश आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ यूपी-बिहार में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं सभी आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. जहां पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को रिमांड मांगा जाएगा. वहीं आरोपियों से और भी वारदात खुलने की आशंका जताई जा रही है.