अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज का 808वां उर्स शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने दरगाह में शुकराना चादर पेश की. बता दें कि उर्स के मौके पर देश और दुनिया से लाखों जायरीन हाजरी देने दरगाह आए. इस दौरान जायरीनो की व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई.
गौरतलब है कि उर्स के शुरु होने से पहले भी प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने दरगाह में चादर पेश कर सफल और शांतिपूर्ण आयोजन की दुआ मांगी थी. इसी तरह से इसके संम्पन्न होने के बाद भी दरगाह में शुकराना चादर पेश करने की परंपरा को पूरा किया गया. शनिवार को दरगाह में शुकराना चादर पेश करने की परंपरा का निर्वहन अजमेर जिला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किया.
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचकर अफसरों ने आस्ताने शरीफ में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किया. इसके बाद अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की दस्तारबंदी कर उन्हें तबर्रुक भेंट किया.
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स में बढ़ी संख्या में जायरीन दरगाह आए. किसी भी प्रकार की कोई घटना या व्यवस्थाओं में चूक नहीं रही. उर्स में शांति एवं सौहार्द का माहौल रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई है और कामना की है कि आगे भी यह सौहार्द और शांति कायम रहे.