अजमेर. बहुचर्चित मनीष मूलचंदानी हत्याकांड के मामले में सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. वहीं पुलिस ने आखिरी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. 21 फरवरी, 2019 को मनीष मूलचंदानी की दुकान पर 7 बदमाशों ने घर में घुसकर 5 लाख भारतीय मुद्रा और 5 लाख की विदेशी मुद्रा लूट कर उस पर गोली से हमला किया था. हमले में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने पूर्व में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं सोमवार को 7वें आरोपी रणजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है. पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रणजीत सिंह को सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. जहां आरोपी ने अब तक 8 वारदातें करना कबूला है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. जहां से पुलिस को 3 दिन के रिमांड पर आरोपी को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में पुलिस आरोपी रणजीत सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है.
रणजीत की बंदूक से हुई थी मनीष की मौत
वहीं थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रणजीत की बंदूक से ही मनीष मूलचंदानी की मौत हुई थी. इस मनीष मूलचंदानी हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी जीतू है, लेकिन रणजीत को भी मुख्य आरोपी इसलिए माना जा रहा है क्योंकि सबसे पहले फायर रणजीत ने ही किया था.