अजमेर. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट पर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने झंडारोहण कर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. झंडारोहण से पूर्व उन्होंने सभी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उसके बाद झंडारोहण किया. साथ ही राष्ट्रगान का भी आयोजन किया गया.
इस बार स्वतंत्रता दिवस कोरोना के चलते फीका रहा. सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई. वहीं इस कड़ी में कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय पर भी पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने झंडारोहण कर सभी जवानों के पास जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और आज के दिन को पर्व की तरह मनाने की बात कही. जिला कलेक्टर और एसपी ने अजमेरवासियों को भी 74वें स्वंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
पढ़ें- झुंझुनू: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद की वीरांगना का सम्मान
बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते कहीं भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े आयोजनों को नहीं किया जा रहा है, जिसके तहत कम लोगों में ही स्वतंत्र दिवस का कार्यक्रम शालीनता के साथ मनाया गया. वहीं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि लोग अपने घरों में रहकर ही अपनी सुरक्षा करें, क्योंकि जब तक लोग एक दूसरे के संपर्क में जाएंगे, तब तक कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल नहीं की जा सकती.