अजमेर. पूर्व सांसद रासा सिंह रावत का अजमेर और प्रदेश के लोगों में विशिष्ट स्थान था. लोकसभा में भी अजमेर और राज्य के हितों को रखकर समाधान कराने और लंबे समय तक सांसद रहने से उनकी अलग ही पहचान थी.
रासा सिंह रावत अजमेर आर्य समाज के प्रधान सहित अनेकों दायित्वों का भी निर्वाह कर चुके हैं. रावत ने आर्य समाज के कार्यों का भी विस्तार किया. जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद राजा सिंह रावत ने रेड क्रॉस सोसाइटी के भी अध्यक्ष रहते हुए भी सेवा के नए आयाम स्थापित किये. रासासिंह रावत एक प्रमुख राजनीतिज्ञ थे. वे भारतीय जनता पार्टी अजमेर के स्तंभ एवं सबके चहेते थे.
पूर्व सांसद रावत के निधन पर जिले के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि पूर्व सांसद रासा सिंह रावत का जन्म 1 अक्टूबर 1941 को हुआ था. वे नवीं, दसवीं, ग्यारहवीं, तेरहवीं और चौदवीं लोक सभा के सदस्य थे.
पढ़ें- संकट की घड़ी में सेना के रिटार्यड डॉक्टर उतरे मदद में, राजस्थान में देंगे फ्री ऑनलाइन OPD
पूर्व सांसद रावत के निधन पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी , विधायक वासुदेव देवनानी,विधायक अनिता भदेल,पूर्व धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओकार सिंह लखावत,महापौर ब्रजलता हाड़ा ,धर्मेश जैन, अरविंद यादव,शिव शंकर हेड़ा, धर्मेंद्र गहलोत, सुरेंद्र सिंह शेखावत, नीरज जैन, रमेश सोनी, जय किशन पारवानी,संपत सांखला ,संजय खंडेलवाल, आनंद सिंह राजावत,दीपक सिंह राठौड़, सीमा गोस्वामी , रमेश मेघवाल, हेमंत सुनारीवाल, देवेन्द्र सिंह शेखावत, आदि ने दुख व्यक्त किया है.