अजमेर. आधार कार्ड में घर बैठे ऑनलाइन संशोधन करना एक युवती को महंगा पड़ गया. युवती के खाते से 43 हजार निकाल लिए गए. इस संबंध में उसने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. एआरजीसिटी के एन ब्लॉक निवासी सुप्रिया पुत्री अतुल शर्मा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें आधार कार्ड में घर के पते में बदलाव करना था. जहां उन्होंने घर से ही साइट खोलकर ऑनलाइन संशोधन किया. संशोधन करने के दौरान उनके पास एक ऑनलाइन लिंक आया जिसको वेरीफाई करने को उन्हें कहा गया जैसे ही लिंक उन्होंने वेरीफाई किया तो उनके खाते से 43 हजार रुपए निकल गए. यह जानते ही उनके होश उड़ गए.
पीड़ित युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जानकारी नहीं दी उन्हें सिर्फ अपने पते में बदलाव करना था लेकिन पते में बदलाव करना ही उनके लिए भारी साबित हो गया और उनके खाते से अज्ञात ठग द्वारा 43 हजार रूपये साफ हो गए. वहीं सिविल लाइन थाना अधिकारी रविश सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं पुलिस मामले में जांच कर रही है और अज्ञात ठगों की तलाश की जा रही है.
पढ़ेंः अजमेर: सोमलपुर पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...पानी, चिकित्सा और बिजली से ग्रामीण परेशान
सावधान रहें आपः
हैकर्स को आपके बैंक खाते, पेटीएम, डेबिट कार्ड पर नजर रहती है, जहां एटीएम नंबर, पिन नंबर, पेटीएम नंबर किसी से शेयर नहीं करें. वही आधार कार्ड में संशोधन के लिए अधिकृत वेबसाइट का ही इस्तेमाल करे और धोखाधड़ी होने या फर्जी टेलीफोन आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे. इस तरह की जागरूकता के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है उसके बाद भी ठगी की वारदातें अब दिन-ब-दिन बढ़ने लगी है.