अजमेर. गंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईवाली करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बारे में जानकारी देते हुए दरगाह सर्किल उपाधीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया, गंज थाना एसएचओ धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में आईपीएल मैच पर सट्टे की खाई वाली करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इन चारों के पास से दो लैपटॉप एक अटैची, जिसमें करीब 31 मोबाइल सेट लगे हुए थे. हिसाब की डायरी बरामद की है. डायरी से पता चला है, इन लोगों ने करीब एक करोड़ 55 लाख रुपए की सट्टे की खाई वाली को अंजाम दिया है. पकड़े गए चारों आरोपियों में से दो जयपुर के रहने वाले हैं और दोस्ती करके निवासी हैं, जिनमें जयपुर निवासी धनंजय और गौरव तथा सीकर निवासी नीरज और सुरेश शामिल हैं. यह चारो बीके कौल नगर में दौलत राम सिंधी के घर पर 5,000 प्रतिदिन के हिसाब से कमरा लेकर सट्टे की खाई वाली करते थे. वहीं पुलिस ने इन चारों को हिरासत में लेकर इन से कड़ी पूछताछ कर रही है, जिससे और भी मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: IPL मैच पर सट्टेबाजी और खाईवाली करते हुए 4 लोग गिरफ्तार
दरगाह डिप्टी रघुवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली थी, आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. इसमें चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए 1 करोड़ 55 लाख रुपए का हिसाब-किताब सहित काफी इलेक्ट्रॉनिक सामानों को जप्त किया है.