ETV Bharat / city

फायरिंग और लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पति की हत्या के मामले में जमानत पर चल रही पत्नी और आशिक फरार - ETV Bharat Rajasthan News

किशनगढ़ के जोगियों के नाड़े थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात (Kishangarh Firing And Robbery Case) के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. किशनगढ़ थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं.

4 accused arrested in Kishangarh firing and robbery
फायरिंग और लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:39 PM IST

अजमेर. मार्बल सिटी किशनगढ़ के जोगियों के नाड़े थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात के मामले में 4 आरोपियों को किशनगढ़ थाना पुलिस (Kishangarh Firing And Robbery Case) ने गिरफ्तार किया है. जबकि मामले में 2 आरोपी पति पत्नी फरार है. फरार आरोपी पत्नी और उसका आशिक उसके पूर्व पति की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर थे.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारीः जानकारी के अनुसार सद्भभावना महिला संस्था के अजित और कुसुम समूह के लोगों से राशि एकत्रित करने जा रहे थे. तभी बदमाशों ने बाइक से टक्कर मारी और हवाई फायर करने के बाद दोनों से 1.80 लाख रुपए लूट फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत किशनगढ़ थाना पुलिस में दी. मामले की गंभीरता देखते हुए अजमेर एसपी विकास शर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए नागौर निवासी हेमराज जाट, जोगियों का नाड़ा निवासी सुरेश, नाथ गुर्जर वाडा के किशन गुर्जर और श्योराज योगी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में खुला हत्या का राज, बहू ही निकली ससुर की कातिल...प्रेमी संग मिलकर पीटकर की थी हत्या

हत्या के मामले में जमानत पर हैं फरार आरोपीः मामले में दो आरोपी रामस्वरूप जाट और उसकी पत्नी लीला निवासी खुंडियास फरार चल रहे हैं. गौरतलब है की लीला ने अपने पूर्व पति को आशिक रामस्वरूप के साथ मिलकर 7 मार्च 2020 को जलाकर मार दिया था. दोनों हत्या के मामले में जेल में बन्द थे. कुछ समय पूर्व ही दोनों जमानत पर बाहर आए और आते ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. फरार आरोपी महिला-पुरुष की पुलिस तलाश कर रही है.

अजमेर. मार्बल सिटी किशनगढ़ के जोगियों के नाड़े थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात के मामले में 4 आरोपियों को किशनगढ़ थाना पुलिस (Kishangarh Firing And Robbery Case) ने गिरफ्तार किया है. जबकि मामले में 2 आरोपी पति पत्नी फरार है. फरार आरोपी पत्नी और उसका आशिक उसके पूर्व पति की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर थे.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारीः जानकारी के अनुसार सद्भभावना महिला संस्था के अजित और कुसुम समूह के लोगों से राशि एकत्रित करने जा रहे थे. तभी बदमाशों ने बाइक से टक्कर मारी और हवाई फायर करने के बाद दोनों से 1.80 लाख रुपए लूट फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत किशनगढ़ थाना पुलिस में दी. मामले की गंभीरता देखते हुए अजमेर एसपी विकास शर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए नागौर निवासी हेमराज जाट, जोगियों का नाड़ा निवासी सुरेश, नाथ गुर्जर वाडा के किशन गुर्जर और श्योराज योगी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में खुला हत्या का राज, बहू ही निकली ससुर की कातिल...प्रेमी संग मिलकर पीटकर की थी हत्या

हत्या के मामले में जमानत पर हैं फरार आरोपीः मामले में दो आरोपी रामस्वरूप जाट और उसकी पत्नी लीला निवासी खुंडियास फरार चल रहे हैं. गौरतलब है की लीला ने अपने पूर्व पति को आशिक रामस्वरूप के साथ मिलकर 7 मार्च 2020 को जलाकर मार दिया था. दोनों हत्या के मामले में जेल में बन्द थे. कुछ समय पूर्व ही दोनों जमानत पर बाहर आए और आते ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. फरार आरोपी महिला-पुरुष की पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.