ETV Bharat / city

अजमेर: कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में घर-घर राशन सप्लाई के लिए 3 होलसेल दुकान अधिकृत

अजमेर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में घर-घर किराने के सामान की आपूर्ति के लिए जिला रसद विभाग ने 3 होलसेल दुकानों को अधिकृत किया है. उपभोक्ता अपने नजदीकी दुकान से फोन पर बुकिंग कर रसद सामग्री मंगवा सकते हैं.

Ajmer news, wholesale shops authorized, door to door ration supply
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में घर-घर राशन सप्लाई के लिए 3 होलसेल दुकान अधिकृत
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 9:06 AM IST

अजमेर. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में किराने के सामान की आपूर्ति के लिए जिला रसद विभाग ने 3 होलसेल दुकानदारों को अधिकृत किया है. उपभोक्ता फोन पर बुकिंग कर रसद सामग्री मंगवा सकते हैं. वहीं जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा के अनुसार कर्फ्यू क्षेत्र में 3 दुकानों को फोन पर बुकिंग और निकटवर्ती उपभोक्ताओं को डोर टू डोर सप्लाई की अनुमति जारी की गई है.

यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू

उन्होंने बताया कि रामचरण श्री कल्याण केसरगंज -9414002321 ,9166454676 , वहीं पृथ्वी मसाले और विपुल मसाले केसरगंज-9829077661 को सप्लाई क्षेत्र केसरगंज, पड़ाव, रावण की बगीची, उसरी गेट, डिग्गी चौक, मूंदड़ी मोहल्ला और नजदीकी क्षेत्र से संपूर्ण क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में सप्लाई के लिए अधिकृत किया गया है.

वहीं इसी प्रकार बालूराम नोरतमल मोदी नया बाजार 9829800176 को लाखन कोटड़ी, पीर मीठा गली, दिल्ली गेट नया बाजार, पुरानी मंडी, लक्ष्मी चौक, गजमल गली, निहार मोहल्ला, होली धड़ा, घी मंडी, घास कटला, में सप्लाई के लिए अधिकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार

प्रशासन द्वारा क्षेत्रों में सप्लाई के लिए इन लोगों को अधिकृत किया गया है. मीणा ने बताया कि पूर्व में जारी किए गए पासधारी भी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में खाद्य सामग्री की सप्लाई कर सकेंगे. वहीं लोगों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए और सभी लोगों के पास राशन सामग्री समय पर पहुंच पाए.

अजमेर. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में किराने के सामान की आपूर्ति के लिए जिला रसद विभाग ने 3 होलसेल दुकानदारों को अधिकृत किया है. उपभोक्ता फोन पर बुकिंग कर रसद सामग्री मंगवा सकते हैं. वहीं जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा के अनुसार कर्फ्यू क्षेत्र में 3 दुकानों को फोन पर बुकिंग और निकटवर्ती उपभोक्ताओं को डोर टू डोर सप्लाई की अनुमति जारी की गई है.

यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू

उन्होंने बताया कि रामचरण श्री कल्याण केसरगंज -9414002321 ,9166454676 , वहीं पृथ्वी मसाले और विपुल मसाले केसरगंज-9829077661 को सप्लाई क्षेत्र केसरगंज, पड़ाव, रावण की बगीची, उसरी गेट, डिग्गी चौक, मूंदड़ी मोहल्ला और नजदीकी क्षेत्र से संपूर्ण क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में सप्लाई के लिए अधिकृत किया गया है.

वहीं इसी प्रकार बालूराम नोरतमल मोदी नया बाजार 9829800176 को लाखन कोटड़ी, पीर मीठा गली, दिल्ली गेट नया बाजार, पुरानी मंडी, लक्ष्मी चौक, गजमल गली, निहार मोहल्ला, होली धड़ा, घी मंडी, घास कटला, में सप्लाई के लिए अधिकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार

प्रशासन द्वारा क्षेत्रों में सप्लाई के लिए इन लोगों को अधिकृत किया गया है. मीणा ने बताया कि पूर्व में जारी किए गए पासधारी भी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में खाद्य सामग्री की सप्लाई कर सकेंगे. वहीं लोगों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए और सभी लोगों के पास राशन सामग्री समय पर पहुंच पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.