अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने जेल में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रकरण में केंद्रीय कारागार अजमेर के जेलर सहित कुल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसीबी अजमेर मामले में पूर्व में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है. संभवत है कि मामले में एसीबी के हाथ इस मामले में लिप्त बड़े अधिकारियों के कॉलर तक भी पहुंच सकते हैं.
बता दें कि मामले में चल रहे अनुसंधान में केंद्रीय कारागार कैदियों से सुविधा शुल्क लेकर उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाने में जेलर जसवंत सिंह की भूमिका पाए जाने पर एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुविधा शुल्क के खेल में कैदियों के परिजन से वसूल की गई रकम को जिन बैंक खातों में डलवाया जाता था. उन बैंक खातों के खातेदारों में से राजेंद्र चौधरी और अनिल सिंह चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है.
अजमेर एसीबी स्पेशल यूनिट के इंस्पेक्टर पारस कुमार ने बताया कि देर रात टोंक के दौलतपुरा धन्ना कलाई निवासी, अजमेर केंद्रीय कारागार जेल के जेलर जसवंत सिंह, सरवाड़ निवासी राजेंद्र चौधरी और करौली के गांव खेड़ा जमालपुर निवासी अनिल सिंह चौधरी को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रकरण में अब तक कुल 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
पढ़ेंः SD कॉलेज मारपीट प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर ABVP ने दिया SDM को ज्ञापन
साथ ही प्रकरण में मुख्यालय के निर्देश के अनुसार अजमेर जेल में बंदियों को सुविधा उपलब्ध करवाने, प्रतिबंधित सामग्री उपलब्ध करवाने और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर वसूली के मामले का पर्दाफाश किया गया था. प्रकरण में अनुसंधान जारी है इसमें अन्य जेल कर्मियों एवं अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है.