अजमेर. देश भर में कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिक के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन से 1 हजार 328 श्रमिकों को लेकर बस्सी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए. रविवार को अजमेर जिला प्रसाशन की ओर से पांचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. श्रमिक काफी खुश नजर आए सभी में अपने घर पहुंचने की खुशी जाहिर की है.
![rajasthan news, अजमेर की खबर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-ajm-special-train-avb-01-rj10007_17052020222830_1705f_1589734710_28.jpeg)
अजमेर जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार के आपसी समन्वय और रेलवे की ओर से प्रदान सहयोग से बस्सी के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन रात्रि 9 बजे रवाना हुई.
वहीं, रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 04869 में 1 हजार 328 प्रवासी श्रमिक, विद्यार्थी, जायरीन और अन्य व्यक्ति इस ट्रेन में शामिल रहे. ये विशेष ट्रेन सोमवार को दोपहर 2 बजे बस्सी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों का सैनिटाइज किया गया. इसके पश्चात स्क्रीनिंग की गई. रवानगी से पहले सभी यात्रियों की सघन स्वास्थ्य जांच कर उन्हें भोजन के पैकेट और पानी की बोतल देकर भेजा गया. सभी ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया.
![rajasthan news, अजमेर की खबर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-ajm-special-train-avb-01-rj10007_17052020222830_1705f_1589734710_339.jpeg)
पढ़ें- अजमेर: केकड़ी के सरवाड़ में कोरोना के तीन मामले, कस्बे में कर्फ्यू
श्रमिक स्पेशल ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रवानगी के समय मौके पर जिला कलेक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा और अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा सहित प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे.