अजमेर. शहर में 'अगस्त क्रांति सप्ताह' को लेकर गांधी भवन स्थित नगर निगम सभागार में सफाईकर्मियों के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अजमेर शहर के लगभग 121 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया. राजस्थान समग्र सेवा संघ जयपुर के अध्यक्ष सवाई सिंह ने मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधन दिए. उन्होंने कहा कि खादी केवल एक वस्तु की नहीं है. यह देश को आजाद कराने का मंत्र रहा है, वहीं भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसका महत्वपूर्ण योगदान है.
हमारी संस्कृति मोटा खाने और मोटा पहनने के लिए प्रेरित करती है. यह दोनों ही हमें शारीरिक, मानसिक शांति व वैचारिक रूप से सुदृढ़ भी करती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधी दर्शन को जन जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं. जिसके लिए जिला स्तर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति का गठन किया गया है. इसके माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
इसी क्रम में कोरोना वायरस के दौरान स्वच्छता के लिए समर्पित योद्धाओं को सम्मानित करने की पहल राजस्थान सरकार की ओर से की जा रही है. महात्मा गांधी के जीवन दर्शन समिति के समन्वयक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने जानकारी देते हुए बताया कि, सफाई कर्मियों का सम्मान कार्यक्रम महात्मा गांधी के 150वें जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है.
पढ़ें: चूरू में 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के तहत स्वच्छता सेनानियों का सम्मान
कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित 'अगस्त क्रांति सप्ताह' का शुभारंभ 9 अगस्त को किया गया. जिसके अंतर्गत महापुरुषों के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही 12 अगस्त को पहला सुख निरोगी काया की थीम पर सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी.
वहीं 13 अगस्त को 150 महिलाओं को कोरोना वायरस सम्मान, सूचना केंद्र में 11 बजे किया जाएगा. इसके अलावा जिले के प्रगतिशील किसानों का ऑनलाइन किसान सम्मेलन 14 अगस्त को किया जाएगा. इसके अलावा 'एक शाम देश के नाम' कार्यक्रम 15 अगस्त को शाम 5 बजे सूचना केंद्र में आयोजित किया जाना है.