गुरुग्राम: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी 3 श्रृंखला की सेडान का नया संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 41.4 लाख रुपये से 47.9 लाख रुपये है.
कंपनी ने कहा है कि यह नया संस्करण लंबा और चौड़ा है लेकिन इसका वजन पुराने संस्करण से 55 किलोग्राम कम है.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुद्रेतज सिंह ने कहा कि 3 श्रृंखला बीएमडब्ल्यू का 'दिल और आत्मा है.'
ये भी पढ़ें - कृषि पर राष्ट्रीय नीति चाहता है बीज उद्योग
यह पिछले चार दशक से ड्राइविंग करने वालों के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करता रहा है. यह वाहन दो डीजल और एक पेट्रोल संस्करण में उपलब्ध होगा.
डीजल संस्करण की कीमत 41.4 लाख रुपये और 46.9 लाख रुपये है. पेट्रोल संस्करण का दाम 47.9 लाख रुपये है. इस वाहन में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 12.3 इंच के टच स्क्रीन के साथ एपल कारप्ले इन्फोटेनमेंट की खूबियां हैं.