करौली. शहर में दो दिन से ठप पड़ी पेयजल आपूर्ति की समस्याओं को लेकर युवाओं ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शन किया. नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंप शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे युवक जीतू शुक्ला ने बताया कि शहर की कई कॉलोनियों में 2 दिन से पानी का संकट गहरा गया है. जिसको लेकर सर्व समाज युवा परिषद के युवाओं ने नगर परिषद आयुक्त से समस्या का हल करने की मांग की. उन्होंने बताया की इंद्रा कॉलोनी, रामनगर कॉलोनियों में पिछले दो दिन से बिल्कुल भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जबकि अब तो गर्मी का भी मौसम नहीं है. फिर ये समस्या क्यों हो रही है.
पढ़ें- राजस्थान : पंचायत चुनाव से पहले नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई...एक करोड़ की शराब बरामद
वहीं दूसरी ओर शहर की रोशनी की व्यवस्था भी ठप पड़ी है. शाम के समय अंधेरे में राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौप शहरवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की गई है.
इधर नगर परिषद आयुक्त ने पेयजल व्यवस्था ठप रहने का कारण बताया कि बिजली विभाग बिजली बंद कर देता है. जिससे सप्लाई नहीं हो पाती है. साथ ही सड़कों पर हो रहे कार्यों से लाइन भी बाधित हुई है. जिससे सप्लाई बंद हो गई. जिसे शीघ्र ही सुचारु करवाने का आयुक्त ने युवाओं को आश्वासन दिया.