जैसलमेर. सरहदी जिले में महिला जवानों और सीमा पर तैनात जवानों की पत्नियों ने सीमा पर ही करवा चौथ का त्यौहार मनाया. सीमा सुरक्षा बल की महिला जवान और भारत-पाक सीमा पर तैनात जवानों की पत्नियों ने अपने पति की सलामती के लिए गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखा. वहीं, उनका कहना है कि वे अपने पति की लंबी उम्र के साथ ही भारत मां की सुरक्षा की भी कामना करती है.
जिस प्रकार पूरे देशभर में करवा चौथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वैसे ही सीमा पर तैनात महिला जवानों ने भी अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. राजस्थान के जैसलमेर सीमा पर तैनात बीएसएफ की महिला जवानों ने रात की चांदनी में चांद को अर्ध्य देकर अपने करवा चौथ का व्रत खोला.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर मनीषा की मिसाल...पति की लंबी उम्र के लिए डोनेट की किडनी
वहीं, सरहद पर तैनात जवानों की पत्नियों ने भी करवा चौथ का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया. महिला जवानों ने व्रत के दौरान अपनी ड्यूटी को भी मुस्तैदी के साथ निभाया और व्रत के नियमों और रीतिरिवाज के साथ पालन किया. व्रत खोलने के दौरान किसी ने वीडियो कॉल के जरिए तो किसी ने फोन में फोटो देख कर अपना व्रत खोला.