ETV Bharat / briefs

करवा चौथ 2019: हाथ में छलनी, सामने पिया...सरहद पर तैनात महिला जवानों ने मनाया करवा चौथ - Karwa Chauth celebrated on the border

जैसलमेर में सरहद पर महिला जवान और जवानों की पत्नियों ने गुरुवार को धूमधाम से करवा चौथ मनाया. जहां महिला जवानों ने बिना छुट्टी के व्रत रखा तो वहीं जवानों की पत्नियों ने भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा.

jaisalmer news, celebrated karva chauth, जैसलमेर समाचार, सेना का जवान
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 3:11 AM IST

जैसलमेर. सरहदी जिले में महिला जवानों और सीमा पर तैनात जवानों की पत्नियों ने सीमा पर ही करवा चौथ का त्यौहार मनाया. सीमा सुरक्षा बल की महिला जवान और भारत-पाक सीमा पर तैनात जवानों की पत्नियों ने अपने पति की सलामती के लिए गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखा. वहीं, उनका कहना है कि वे अपने पति की लंबी उम्र के साथ ही भारत मां की सुरक्षा की भी कामना करती है.

जैसलमेर में महिला जवान और जवान की पत्नी ने मनाया करवा चौथ

जिस प्रकार पूरे देशभर में करवा चौथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वैसे ही सीमा पर तैनात महिला जवानों ने भी अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. राजस्थान के जैसलमेर सीमा पर तैनात बीएसएफ की महिला जवानों ने रात की चांदनी में चांद को अर्ध्य देकर अपने करवा चौथ का व्रत खोला.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर मनीषा की मिसाल...पति की लंबी उम्र के लिए डोनेट की किडनी

वहीं, सरहद पर तैनात जवानों की पत्नियों ने भी करवा चौथ का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया. महिला जवानों ने व्रत के दौरान अपनी ड्यूटी को भी मुस्तैदी के साथ निभाया और व्रत के नियमों और रीतिरिवाज के साथ पालन किया. व्रत खोलने के दौरान किसी ने वीडियो कॉल के जरिए तो किसी ने फोन में फोटो देख कर अपना व्रत खोला.

जैसलमेर. सरहदी जिले में महिला जवानों और सीमा पर तैनात जवानों की पत्नियों ने सीमा पर ही करवा चौथ का त्यौहार मनाया. सीमा सुरक्षा बल की महिला जवान और भारत-पाक सीमा पर तैनात जवानों की पत्नियों ने अपने पति की सलामती के लिए गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखा. वहीं, उनका कहना है कि वे अपने पति की लंबी उम्र के साथ ही भारत मां की सुरक्षा की भी कामना करती है.

जैसलमेर में महिला जवान और जवान की पत्नी ने मनाया करवा चौथ

जिस प्रकार पूरे देशभर में करवा चौथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वैसे ही सीमा पर तैनात महिला जवानों ने भी अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. राजस्थान के जैसलमेर सीमा पर तैनात बीएसएफ की महिला जवानों ने रात की चांदनी में चांद को अर्ध्य देकर अपने करवा चौथ का व्रत खोला.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर मनीषा की मिसाल...पति की लंबी उम्र के लिए डोनेट की किडनी

वहीं, सरहद पर तैनात जवानों की पत्नियों ने भी करवा चौथ का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया. महिला जवानों ने व्रत के दौरान अपनी ड्यूटी को भी मुस्तैदी के साथ निभाया और व्रत के नियमों और रीतिरिवाज के साथ पालन किया. व्रत खोलने के दौरान किसी ने वीडियो कॉल के जरिए तो किसी ने फोन में फोटो देख कर अपना व्रत खोला.

Intro:Body:सरहद पर तैनात बीएसएफ की महिला जवानों ने किया करवा चौथ व्रत

वतन भी रहे महफूज,सीमा पर तैनात सुहाग के लिए भी रख रहीं है करवा चौथ

भारत -पाक सीमा पर देश की रक्षा में तैनात है बीएसएफ की महिला कार्मिक

वहीं सीमा पर तैनात जवानों की पत्नियों ने साजन की लम्बी आयु की कामना की

आसमान में चमकता चांद तो सब पर समान चांदनी बिखेरता है, लेकिन उनका ‘चांद’ कुछ अलहदा है। जिनकी चमक से हमारा वतन महफूज है। जी हां, वे देश की सलामती के लिए तैनात हैं.. सीमा सुरक्षा बल महिला जवान और भारत - पाक सीमा पर तैनात जवानो की पत्नियों ने उनकी सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत रखा । वहां बहादुरी है तो यहां भी साहस कम नजर नहीं आता है। उनका कहना है कि वे अपने पिया की लम्बी उम्र के साथ ही भारत मां की सुरक्षा की भी कामना की।

जिस प्रकार से पुरे देशभर में करवा चौथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं दूसरी और सीमा पर तैनात महिला जवानो ने भी अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा । राजस्थान के जैसलमेर सीमा पर तैनात बीएसएफ की महिला जवानो ने रात की चांदनी में चाँद को अर्ध्य देकर अपने करवा चौथ का व्रत खोला। इस दौरान करवा चौथ के लिए इन बीएसएफ की महिला जवानो ने न ही इसके लिए छुट्टी ली और न ही छुट्टी मांगी थी। वही सरहद पर तैनात जवानो की पत्नियों ने भी करवा चौथ का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया और उनको गर्व है की हमारे पति देश की रक्षा कर रहे है। सीमा पर रहते हुए उन लाखों करोड़ो महिलाओं के सुहाग की रक्षा करनी है जो देश में सिर्फ इस भरोसे के साथ चैन की नींद सो जाते हैं कि बार्डर पर हमारे जवान दिन रात मुस्तैदी के साथ दुश्मन की हर चाल को नाकाम करने और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।
करवा चौथ के दौरान महिला जवान और जवानो की पत्नियों ने सोलह श्रृंगार करके विधिवत रूप से व्रत का पालन किया। महिला जवानो ने व्रत के दौरान अपनी ड्यूटी को भी मुस्तैदी के साथ निभाया और व्रत के नियमो का रीतिरिवाज के साथ पालन किया। व्रत खोलने के दौरान किसी ने आधुनिक तकनिकी के दौर में वीडियो कॉल के जरिये तो किसी ने फ़ोन में फोटो देख कर अपना व्रत खोला।

बाईट-1- पूनम ढाका - महिला कॉन्स्टेबल
बाईट-2- बबिता कुमारी - महिला कॉन्स्टेबल
बाईट-3- निशा - BSF जवान की पत्नी
बाईट-4 - नीतू - BSF जवान की पत्नी
बाईट-5 - विजय कुमार - BSF अधिकारी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.