उदयपुर. जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. धर्मशाला में तैनात चौकीदार की हत्या का मामला सामने आया है. मामला गोवर्धन विलासथाना का बताया जा रहा है, जहां एक धर्मशाला में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति को धारदार हथियार से उनकी हत्या (murder) कर दी गई. फिलहाल मामले की सूचना मिलने के साथ ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
कोरोना संक्रमण (corona infection) से बचाव एवं सुरक्षा के लिए शहर में ‘सैनिटाइज उदयपुर अभियान (Sanitize Udaipur campaign) का शुभारंभ हुआ है. जिला कलेक्ट्रट से एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर और डिप्टी सीएमएचओ राघवेंद्र राय ने सैनिटाइजर के लिए दो ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह भी पढ़ें- 31 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए अच्छी खबर, गहलोत सरकार ने पूरी की ये बड़ी मांग
महासचिव सुनील निमावत ने बताया कि किंग सेना के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर राव गगन सिंह के निर्देशन में पिछले एक साल से कोरोना काल में सेवा कार्य किए जा रहे हैं. इसके तहत उदयपुर, बांसवाड़ा, मावली वल्लभनगर, बिजोलिया सहित आस-पास के गांव में कोरोना संक्रमित और उनके परिजनों को भोजन और काढ़ा का वितरण के साथ गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.