जयपुर. राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान में चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया चोर पहले भी इसी निर्माणाधीन मकान में चोरी का प्रयास कर चुका है. इतना ही नहीं उसके ऊपर पहले से ही चोरी के कई मामले दर्ज है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया गया है.
मानसरोवर थाना इलाके में स्थित सुमेर नगर में शनिवार देर रात चेतराम के निर्माणाधीन मकान में शातिर चोर अनिल कुमार घुस गया और वहां से बिजली एवं सेनेटरी का सामान चुराने लगा. इस दौरान मकान की पहली मंजिल पर काम कर रहे मजदूरों ने शातिर चोर अनिल कुमार को धर दबोचा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- '63 साल के इतिहास में कांग्रेस जितनी कोई सरकार कंफ्यूज नहीं रही'
बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी चोर अनिल कुमार सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला है, जो पहले भी बाइक चोरी और नकबजनी के आरोप में पकड़ा जा चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अनेक वारदातों का खुलासा करने में लगी हुई है.