दौसा. अवैध रूप से खनन करने वालों बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. इसके चलते शुक्रवार को दो अवैध रूप से बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया गया. इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
वन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गुढाकटला वनक्षेत्र से अवैध खनन कर परिवहन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई की. वनपाल योगेश सैनी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बसवा निवासी गुलाब चन्द्र एवं रामकिशन मीना दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में वन क्षेत्र से अवैध खनन कर बजरी ले जा रहे थे, जिन्हे गुढ़ाकटला तिराहे पर पकड़ कर जब्ती की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें- कोरोना का खौफ : गुजरात पुलिस की सख्ती, राजस्थान से सटे रतनपुर और मांडली उड़वा बॉर्डर को किया सील
कार्रवाई के दौरान गुढ़ाकटला चौकी प्रभारी हेमराज सिंह और अन्य पुलिस कर्मी भी साथ थे. कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया गया है. वन विभाग और पुलिस की इस वाहन जब्ती कार्रवाई के बाद वनक्षेत्र से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है. विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से खननकर्ताओं में भय व्याप्त हो गया है. कार्रवाई के बाद सड़क पर बजरी एवं पत्थर के एक भी ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं दिखाई दे रही है.