चूरू. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही शुरू हुए नौतपा के बुधवार को पांचवें दिन चूरू में आसमान से आग बरसी. दोपहर में जहां 2:30 बजे ही तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. शहर की सड़कें 47 डिग्री तापमान में भट्टी की तरह सुलगने लगी हैं.
सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. भीषण गर्मी से आम जन जीवन बेहाल है. बुधवार को दर्ज किया गया यह तापमान अब तक की सीजन का सबसे अधिक रहा है. 2:30 बजे ही 46.6 डिग्री के साथ चूरू प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. वहीं, गर्मी के तीखे तेवर के बीच लोग बचाव के लिए तरह-तरह के जतन अपनाते हुए दिखाई दिए.