ETV Bharat / briefs

राजस्थान में बरस रही आसमान से 'आग', चूरू में तापमान 47 डिग्री के पास

गर्मी के तीखे तेवर के बीच चूरू में पारा करीब 47 डिग्री के करीब पहुंच गया. तापमान में हुई बढ़ोतरी के बाद से ही लोग बेहाल होते दिखाई दे रहे हैं.

The fires from the sky in the thieves ... the mercury reached 47 degrees
author img

By

Published : May 29, 2019, 5:49 PM IST

चूरू. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही शुरू हुए नौतपा के बुधवार को पांचवें दिन चूरू में आसमान से आग बरसी. दोपहर में जहां 2:30 बजे ही तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. शहर की सड़कें 47 डिग्री तापमान में भट्टी की तरह सुलगने लगी हैं.

चूरू में आसमान से बरसी आग...पारा पहुंचा 47 डिग्री के करीब

सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. भीषण गर्मी से आम जन जीवन बेहाल है. बुधवार को दर्ज किया गया यह तापमान अब तक की सीजन का सबसे अधिक रहा है. 2:30 बजे ही 46.6 डिग्री के साथ चूरू प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. वहीं, गर्मी के तीखे तेवर के बीच लोग बचाव के लिए तरह-तरह के जतन अपनाते हुए दिखाई दिए.

चूरू. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही शुरू हुए नौतपा के बुधवार को पांचवें दिन चूरू में आसमान से आग बरसी. दोपहर में जहां 2:30 बजे ही तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. शहर की सड़कें 47 डिग्री तापमान में भट्टी की तरह सुलगने लगी हैं.

चूरू में आसमान से बरसी आग...पारा पहुंचा 47 डिग्री के करीब

सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. भीषण गर्मी से आम जन जीवन बेहाल है. बुधवार को दर्ज किया गया यह तापमान अब तक की सीजन का सबसे अधिक रहा है. 2:30 बजे ही 46.6 डिग्री के साथ चूरू प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. वहीं, गर्मी के तीखे तेवर के बीच लोग बचाव के लिए तरह-तरह के जतन अपनाते हुए दिखाई दिए.

Intro:चूरू_46.6 डिग्री गर्मी के टार्चर से दहका थार का प्रवेश द्वार,भीषण गर्मी ने लगाया सड़को पर कर्फ्यू चूरू में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार को,दोपहर 2:30 बजे तक चूरू रहा प्रदेश का सबसे गर्म शहर।


Body:चूरू ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही शुरू हुए नौतपा के बुधवार को पांचवे दिन चूरू में आसमान से आग बरसी जहां दोपहर 2:30 बजे ही तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया।शहर की सड़कें 47 डिग्री तापमान में भट्टी की तरह सुलगने लगी है।सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है।भीषण गर्मी से आम जन जीवन बेहाल हैं।बुधवार को दर्ज किया गया यह तापमान अब तक की सीजन का सबसे अधिक रहा है।2:30 बजे ही 46.6डिग्री के साथ चूरू प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा।


Conclusion:भीषण गर्मी से जो लोग अपने घरों से निकले वह पूरी तैयारी के साथ छाता और सूती कपड़ा ले निकले वही सूखे हलक को तर करने वालो की प्याऊ और ज्यूस सेंटरों पर कतार देखी गयी

बाईट_स्थानीय निवासी चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.