जालोर. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जालोर उपखण्ड अधिकारी और राजस्थान दिवस की आयोजन समिति के संयोजक चंपालाल जीनगर ने बताया कि राजस्थान दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्टेडियम परिसर में खेल प्रतियोगिता और जिला परिषद सभागार में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. राजस्थान दिवस के अवसर पर स्टेडियम प्रांगण में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न टीमों ने भाग लिया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
जिला परिषद सभागार में हुई काव्य गोष्ठी
राजस्थान दिवस पर जिला परिषद सभागार में आयोजित काव्य गोष्ठी में जोधपुर के साहित्यकार दिनेश सिंदल, श्यामसुन्दर भारती और फानी जोधपुरी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. गोष्ठी के प्रारंभ में जालोर के मायड़ भाषा के साहित्यकार दिवंगत रामेश्वर दयाल श्रीमाली, सुकवि नैनमल जैन व साहित्यकार लालदास राकेश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. गौरतलब है कि श्रीमाली का देहावसान भी राजस्थान दिवस के दिन ही हुआ था.
यह भी पढ़ें- तीनों विधासभाओं में कुल 53 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 68 नामांकन, 31 मार्च को होगी संवीक्षा
गोष्ठी में जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एडीएम छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, उपखण्ड अधिकारी चंपालाल जीनगर और पर्यटन विभाग से सहायक निदेशक भैरूसिंह चौहान, साहित्यकार अचलेश्वर आनन्द, पुरूषोत्तम पोमल, परमानन्द भट्ट, मदनराज बोहरा, मीठालाल खत्री, डॉ. बंशीलाल दर्जी, मानवेन्द्र सिंह राजपुरोहित, सुरेश नागर, प्रमोद श्रीमाली, संदीप जोशी, ईश्वरलाल शर्मा, मधुसूदन व्यास, पदमाराम चौधरी, वेदप्रकाश मदान सहित जिले के साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे. गोष्ठी का संचालन अधिवक्ता देवकीनंदन व्यास ने किया.