भीलवाड़ा. दीपावली के दो दिन बाद आज पूरे भारतवर्ष में भाई दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. भीलवाड़ा में भी बहनों ने इस दिन अपने भाईयों के लिए व्रत रखकर भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना की.
शहरवासी कृष्णा कुमारी का कहना है कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक भाई दूज दीपावली के तीसरे दिन शुक्ल पक्ष द्वितीया पर मनाया जाता है. यह भारत के मुख्य त्यैहारों में से एक है. आज मैंने अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के लिए व्रत रखा है. कृष्णा ने बताया कि अपने भाईयों के तिलक लगाकर उनकी पूजा की है और भगवान से प्रार्थना की है कि मेरे भाई के उम्र लंबी रहे और वह हमेशा स्वस्थ रहें. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए.
पढे़ं- बहनों ने भाई दूज की पूजा कर भाइयों के लम्बी उम्र की कामना की
भाई दूज को लेकर यह मान्यता प्रचलित है कि इस दिन भाई को तिलक लगाकर प्रेम पूर्वक भोजन कराने से परस्पर तो प्रेम बढ़ता ही है, भाई की उम्र भी लंबी होती है. इस दिन यमुना जी ने अपने भाई यमराज से वचन लिया था कि आज के दिन भाई दूज मनाने से यमराज के भय से मुक्ति मिलेगी और भाई की उम्र और बहन के सौभाग्य में वृद्धि होगी.