जालोर. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दो दिवसीय जालोर के दौरे पर है. डिप्टी सीएम पायलट रविवार शाम को जालोर के रानीवाड़ा पहुंचे थे. जहां पर अधिकारियों के साथ बैठक करके सरकारी योजनाओं की समीक्षा करने के बाद सांचोर में जनसुनवाई की थी. जिसके बाद पायलट रात को काछेला गांव में किसान जयकिशन बिश्नोई के घर पहुंचे और रात्रि विश्राम किया.
दूसरे दिन सवेरे सोमवार सुबह पायलट ने किसान जयकिशन बिश्नोई की पत्नी सोमारी देवी बिश्नोई को धर्म बहन बनाया. जिसके लिए किसान जयकिशन के घर के आंगन में बकायदा पाट पर बिठाकर पायलट की हिंदू रीति-रिवाज के साथ पूजा अर्चना की गई. इसके बाद वे जालोर से भीनमाल के लिए रवाना हुए. जहां पर नरेगा कार्य का निरीक्षण किया.
पायलट ने खाई केर सांगरी की सब्जी और बाजरे की रोटी
रविवार को रात्रि विश्राम के दौरान पायलट ने किसान जयकिशन के घर सादगी में रहें. यहां पर सचिन के लिए रहने के लिए स्पेशल एक छपरा बनाया हुआ था. जिसमें पानी का छिड़काव के लिए पाइप लगा रखी थी. जिसके कारण पानी से भीगे छपरे में ठंडी हवा में रात रुके. यहां पर पायलट ने बाजरे की रोटी, केर सांगरी की सब्जी व छाछ से बनी राबड़ी खाई. इस दौरान प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी, वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी रहे रतन देवासी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दो साल पहले भी पायलट इसी जगह रुके थे रात
दो साल पहले कांग्रेस के हाई कमान ने एक निर्देश जारी किया था. जिसमें किसी किसान के घर रात्रि विश्राम करने को कहा गया था. तब सचिन पायलट ने प्रदेशभर से चार जगह के वीडियो मंगवाए थे. जिसके बाद सांचोर के काछेला गांव का चयन किया था. जहां पर दो साल पहले 25 मई 2017 को सचिन पायलट आये थे और किसान जयकिशन बिश्नोई के घर रात रुके थे. उस समय सचिन विपक्ष में थे. तब तस्वीर कुछ और थी. पायलट के साथ उस समय कुछ कांग्रेसी नेता ही मौजूद थे, लेकिन इस बार आये तब सत्ता में है तो पूरे प्रशासनिक अधिकारियों का काछेला गांव में जमावड़ा लगा हुआ था.