कोटा. शहर में निजी बिजली कंपनी केडीएल के शिविर में लोगों ने हंगामा कर दिया. साथ ही शिविर में आए लोगों ने कंपनी के कर्मचारियों पर बदतमीजी से पेश आने का भी आरोप लगाया. वहीं इस भीषण गर्मी के चलते रमजान में महिलाओं को लाइन में घंटों तक खड़े होकर परेशान होना पड़ा.
दरअसल, कोटा शहर के सुभाष नगर स्थित वॉम्बे आवास योजना में केडीएल की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपभोक्ताओं को मौके पर ही विद्युत कनेक्शन मुहैया कराया गया. वहीं शिविर में कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि कम्पनी के कर्मचारी उपभोक्ताओं से बदतमीजी से पेश आ रहें. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि पैसे लेकर कनेक्शन दिया जा रहा है. लोगों के मुताबित किसी से 400 तो किसी से 900 रुपए वसूले जा रहे है.
वहीं केडीएल के अधिकारी ने बताया की आवास योजना में जिसको नगर विकास न्यास या नगर निगम द्वारा पट्टा जारी किया हुआ हैं उनसे हम 400 और 2200 वसूल रहे हैं जो कि 400 फाइल चार्ज है, वहीं जो मूल आवंटी नहीं है उनसे हम 900 वसूल रहे है. जो की फाइल चार्ज के तौर पर लिए जा रहे हैं. अधिकारियों ने समझाइश के बाद ही लोगों के विद्युत कनेक्शन किए. वहीं पहले विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर चुके हैं और जो अपने बिल समय पर नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है.