ETV Bharat / briefs

कोरोना वायरस: अलवर में छह संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक नया मरीज हुआ भर्ती - अलवर न्यूज

कोरोना वायरस के चलते विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनकी जांच पड़ताल भी चल रही है. 2 दिनों में जिला मुख्यालय पर तकरीबन 6 संदिग्ध लोगों की जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अलवर में छह संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 4:15 AM IST

अलवर. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. विदेश से लौटे छह संदिग्ध लोगों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

अलवर में छह संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जांच के दौरान सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इनमें से 4 को घर भेज दिया गया है. जबकि दो को जल्द ही घर भेजा जाएगा, इसके अलावा एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है. विदेश यात्रा कर वापस लौटने वाले व्यक्ति को 28 दिन तक अपने घर में ही आइसोल्यूशन में रहना होगा. इस दौरान विदेश यात्रा से लौट रहे व्यक्ति परिवार के लोगों व खासकर बच्चों से भी दूर रहेंगे.

पढ़ें: बहरोड़ : निवेशकों से धोखाधड़ी, महिला बिल्डर गिरफ्तार

इसके अलावा जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत की है और उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर सजग रहने के लिए कहा है.

जिला कलेक्टर ने कहा कि, अलवर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में है. यहां उद्योग क्षेत्र होने के कारण विदेशी व उद्योगपतियों का आगमन बना रहता है. इसलिए हमें एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतनी आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: जौसलमेर: कोरोना की दहशत से बाजार में मास्क और हैंड सेनेटाइजर की किल्लत

उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रचार-प्रसार किए जाए कि एक ही स्थान पर भारी संख्या में लोग इकट्ठें न हो. उन्होंने कहा कि, सामाजिक संगठनों के लोग भी जागरूकता का परिचय दे व वायरस के रोकथाम हेतु आगे आएं.वहीं कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राजकीय कार्यालयों में हाई दरवाजों, अलमारियों व अन्य संभावित स्थानों को साफ करवाएं.

अलवर. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. विदेश से लौटे छह संदिग्ध लोगों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

अलवर में छह संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जांच के दौरान सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इनमें से 4 को घर भेज दिया गया है. जबकि दो को जल्द ही घर भेजा जाएगा, इसके अलावा एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है. विदेश यात्रा कर वापस लौटने वाले व्यक्ति को 28 दिन तक अपने घर में ही आइसोल्यूशन में रहना होगा. इस दौरान विदेश यात्रा से लौट रहे व्यक्ति परिवार के लोगों व खासकर बच्चों से भी दूर रहेंगे.

पढ़ें: बहरोड़ : निवेशकों से धोखाधड़ी, महिला बिल्डर गिरफ्तार

इसके अलावा जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत की है और उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर सजग रहने के लिए कहा है.

जिला कलेक्टर ने कहा कि, अलवर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में है. यहां उद्योग क्षेत्र होने के कारण विदेशी व उद्योगपतियों का आगमन बना रहता है. इसलिए हमें एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतनी आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: जौसलमेर: कोरोना की दहशत से बाजार में मास्क और हैंड सेनेटाइजर की किल्लत

उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रचार-प्रसार किए जाए कि एक ही स्थान पर भारी संख्या में लोग इकट्ठें न हो. उन्होंने कहा कि, सामाजिक संगठनों के लोग भी जागरूकता का परिचय दे व वायरस के रोकथाम हेतु आगे आएं.वहीं कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राजकीय कार्यालयों में हाई दरवाजों, अलमारियों व अन्य संभावित स्थानों को साफ करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.