ETV Bharat / briefs

अजमेर: आनासागर एस्केप चैनल की मरम्मत और सुदृणीकरण कार्य शुरू, 16.92 करोड़ रुपये से होगा काम - स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आनासागर एस्केप चैनल की मरम्मत और सुदृणीकरण आरंभ हो गया है. इसके तहत 16.92 करोड़ की लागत से करीब 5 किलोमीटर लंबाई की आठ कल्वर्ट बनाई जाएंगी और ब्रह्मपुरी में 277 मीटर में एक बॉक्स ड्रेन बनाई जाएगी. 

Ajmer, Anasagar Escape Channel Begins
आनासागर एस्केप चैनल की मरम्मत और सुदृणीकरण कार्य शुरू
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 9:19 PM IST

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आनासागर एस्केप चैनल की मरम्मत एवं सुदृणीकरण आरंभ हो गया है. 16.92 करोड़ की लागत से करीब 5 किलोमीटर लंबाई में आठ कल्वर्ट बनाई जाएंगी एवं ब्रह्मपुरी में 277 मीटर में एक बॉक्स ड्रेन बनाई जाएगी. कचहरी रोड स्थित एस्केप चैनल पर पीसीसी सोलिंग एवं बेड का कार्य शुरू कर दिया गया है.

जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में कार्य योजना तैयार की गई है. आनासागर एस्केप चैनल पर स्लज क्लीयरेंस का कार्य आरंभ हो गया है. उल्लेखनीय है कि एस्केप चैनल की दोनों और की दीवारों की मरम्मत में गुनाइटिंग का प्रावधान लिया गया है. इसमें जहां कही भी दीवार में क्रेक और टूटफूट है, वहां पर बहुत प्रेशर मशीन से सीमेंट को लिक्विड फार्म में भरा जाएगा, जिससे दीवार में टूटफूट को भर देंगे. इसी प्रकार महादेव ढावे के आगे नया आरसीसी का नया बेड बनाया जाएगा, जो कि बहुत ही मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें- कोटा: मां की हत्या के आरोप में बेटे को पुलिस ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार

तोपदड़ा फाटक के पास बेड का कार्य आरंभ

एस्केप चैनल तोपदड़ा रेलवे फाटक के पास बेड का कार्य शुरू हो गया है. चैनल की दोनों ओर की दीवार का निर्माण किया जा रहा है. एस्केप चैनल में ड्राई वेदर फ्लो के लिए केंद्र में छोटी ड्रेन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें बरसात के अलावा अन्य मौसम में एस्केप चैनल में पानी की आवक कम होती है. इसके लिए यह प्रावधान रखा गया है, जिससे पानी की निकासी के साथ उसकी नियमित साफ सफाई सुगमता से हो सकेगी. एस्केप चैनल की सफाई के लिए वर्तमान में सफाई के दौरान जगह-जगह से दीवारों को तोड़ा जाता है एवं वहां से पोकलेन मशीन नाले में उतारी जाती है. हर वर्ष दीवार को पुनः बनाने में करीब एक करोड़ रुपए खर्च होते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए इस 5 किलोमीटर लंबाई में 10 स्थानों पर रैंप का निर्माण किया जाएगा. इस रैंप के माध्यम से हाइड्रोलिक क्रॉलर मशीन जो स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम को उपलब्ध कराई गई है, वह आसानी से उतर सकेगी एवं नाले की सफाई सुगमता से हो सकेगी एवं दीवारों को बार-बार नहीं तोड़ना पड़ेगा.

पांच कल्वर्ट बनाई जाएंगी

एस्केप चैनल पर 18 मीटर स्पान के पांच कलवर्ट का प्रावधान रखा गया है. प्रमुख रूप से नगरा क्षेत्र एवं पटेल नगर में दो-दो और ब्रह्मपुरी में एक कल्वर्ट का निर्माण किया जाएगा. कल्वर्ट के रिटेनिंग वॉल पर सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वॉल के साथ रैलिंग का प्रावधान रखा गया है.

निचली बस्तियों में मिलेगी राहत

शॉर्ट स्पान के लिए दस कल्वर्ट का निर्माण कार्य भी किया जाएगा, जिसमें सबसे लंबा 277 मीटर बॉक्स ड्रेन बनाकर पानी की निकासी की क्षमता में वृद्धि की जाएगी. इसके निर्माण में निचली बस्तियों में बरसात के दौरान भरने वाले पानी से छुटकारा मिलेगा. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में एस्केप चैनल में कई जगहों पर संकरा नाला है, वहां पर फ्लो अवरुद्ध होता है, जिसके कारण पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ जाता है.

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आनासागर एस्केप चैनल की मरम्मत एवं सुदृणीकरण आरंभ हो गया है. 16.92 करोड़ की लागत से करीब 5 किलोमीटर लंबाई में आठ कल्वर्ट बनाई जाएंगी एवं ब्रह्मपुरी में 277 मीटर में एक बॉक्स ड्रेन बनाई जाएगी. कचहरी रोड स्थित एस्केप चैनल पर पीसीसी सोलिंग एवं बेड का कार्य शुरू कर दिया गया है.

जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में कार्य योजना तैयार की गई है. आनासागर एस्केप चैनल पर स्लज क्लीयरेंस का कार्य आरंभ हो गया है. उल्लेखनीय है कि एस्केप चैनल की दोनों और की दीवारों की मरम्मत में गुनाइटिंग का प्रावधान लिया गया है. इसमें जहां कही भी दीवार में क्रेक और टूटफूट है, वहां पर बहुत प्रेशर मशीन से सीमेंट को लिक्विड फार्म में भरा जाएगा, जिससे दीवार में टूटफूट को भर देंगे. इसी प्रकार महादेव ढावे के आगे नया आरसीसी का नया बेड बनाया जाएगा, जो कि बहुत ही मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें- कोटा: मां की हत्या के आरोप में बेटे को पुलिस ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार

तोपदड़ा फाटक के पास बेड का कार्य आरंभ

एस्केप चैनल तोपदड़ा रेलवे फाटक के पास बेड का कार्य शुरू हो गया है. चैनल की दोनों ओर की दीवार का निर्माण किया जा रहा है. एस्केप चैनल में ड्राई वेदर फ्लो के लिए केंद्र में छोटी ड्रेन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें बरसात के अलावा अन्य मौसम में एस्केप चैनल में पानी की आवक कम होती है. इसके लिए यह प्रावधान रखा गया है, जिससे पानी की निकासी के साथ उसकी नियमित साफ सफाई सुगमता से हो सकेगी. एस्केप चैनल की सफाई के लिए वर्तमान में सफाई के दौरान जगह-जगह से दीवारों को तोड़ा जाता है एवं वहां से पोकलेन मशीन नाले में उतारी जाती है. हर वर्ष दीवार को पुनः बनाने में करीब एक करोड़ रुपए खर्च होते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए इस 5 किलोमीटर लंबाई में 10 स्थानों पर रैंप का निर्माण किया जाएगा. इस रैंप के माध्यम से हाइड्रोलिक क्रॉलर मशीन जो स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम को उपलब्ध कराई गई है, वह आसानी से उतर सकेगी एवं नाले की सफाई सुगमता से हो सकेगी एवं दीवारों को बार-बार नहीं तोड़ना पड़ेगा.

पांच कल्वर्ट बनाई जाएंगी

एस्केप चैनल पर 18 मीटर स्पान के पांच कलवर्ट का प्रावधान रखा गया है. प्रमुख रूप से नगरा क्षेत्र एवं पटेल नगर में दो-दो और ब्रह्मपुरी में एक कल्वर्ट का निर्माण किया जाएगा. कल्वर्ट के रिटेनिंग वॉल पर सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वॉल के साथ रैलिंग का प्रावधान रखा गया है.

निचली बस्तियों में मिलेगी राहत

शॉर्ट स्पान के लिए दस कल्वर्ट का निर्माण कार्य भी किया जाएगा, जिसमें सबसे लंबा 277 मीटर बॉक्स ड्रेन बनाकर पानी की निकासी की क्षमता में वृद्धि की जाएगी. इसके निर्माण में निचली बस्तियों में बरसात के दौरान भरने वाले पानी से छुटकारा मिलेगा. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में एस्केप चैनल में कई जगहों पर संकरा नाला है, वहां पर फ्लो अवरुद्ध होता है, जिसके कारण पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.