जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं और अब तक यहां मतदाता का मत छीना जाता था. पहली बार लोग स्वेच्छा से वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की एक ऐसी जीत होगी और गुंडाराज खत्म होगा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को पश्चिम बंगाल में कोलकाता के नजदीक बैरकपुर क्षेत्र में चुनाव के लिए भाजपा संगठनात्मक तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई है. इस क्षेत्र में राजस्थान और बिहार के लोग काफी संख्या में रहते हैं.
कर्नल राज्यवर्धन बूथ मैनेजमेंट और संवेदनशील बूथों के मैनेजमेंट तथा प्रत्याशियों और सांसदों द्वारा की जा रही चुनाव तैयारियों में मदद करेंगे. उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों का संगठनात्मक दौरा शुरू कर दिया है. इस कार्य में उनकी सहायता के लिए जल्द ही राजस्थान से भी अनेक लोग जुडे़ंगे. कर्नल राज्यवर्धन ने बुधवार को क्षेत्र के दो भाजपा प्रत्याशियों की रैली में शामिल होकर उनका नामांकन भरवाया. कर्नल राज्यवर्धन ने नामांकन के समय उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी और गुण्डाराज का अंत होगा क्योकि पहली बार यहां का मतदाता सही मायने में अपने मत का प्रयोग करोगा. अब तक ताकत के बल पर मतदाता से उसका अधिकार छीना जाता रहा था.
यह भी पढे़ें- उपचुनाव: पोस्टर से वसुंधरा का फोटो गायब, प्रदेश सचिव बोले- अध्यक्ष का फोटो लगा मतलब हर कार्यकर्ता और नेता का फोटो आ गया
डाॅ. चन्द्रमणि शुक्ला के पुत्र मनीष शुक्ला जो भाजपा नेता थे उनकी कुछ महीनों पहले दिनदहाडे़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसलिए वे स्वयं भाजपा के टिकट पर चुनाव में खड़े हुए हैं. मोयना सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर प्रचार के दौरान किए गए हमले पर प्रतिक्रिया करते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गुण्डाराज है. स्वार्थ सिद्धि के लिए हिंसा आम बात है, लेकिन भाजपा प्रत्याशियों की रैलियों के दौरान उमड़ रहे जन सैलाब ने साबित कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को अपार जन समर्थन मिल रहा है और मोदी जी के नेतृत्व में यहां भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी.