ETV Bharat / briefs

राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए राजसमंद टीम का चयन

27 मार्च से जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता के लिए राजसमंद टीम चयन किया गया है. वहीं चयनित सीनियर रग्बी टीम को किट वितरित किए गए हैं.

rugby competition, Rajsamand news
राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए राजसमंद टीम का चयन
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 4:52 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). 27 मार्च से जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता के लिए राजसमन्द टीम चयन कर दिया गया है. देवगढ़ नगर पालिका के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वहीं चयनित सीनियर रग्बी टीम को किट वितरित किए गए.

आयोजन सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि सादे समारोह में राजसमन्द रग्बी फुटबाल संघ के सरंक्षक पंकज कोठारी, संघ के अध्यक्ष जय सिंह चुंडावत, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष अजय नारानिया,संघ के कोषाध्यक्ष कुलदीप जोशी, सयुक्त सचिव राजेन्द्र सुथार संघ के मीठा लाल, अरविंद वैष्णव ने राजसमन्द की चयनित टीम को किट वितरित किए. इससे पूर्व संघ के पदाधिकारियों का राजीव गांधी स्टेडियम पहली बार पधारने पर उनका सम्मान किया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : भाजपा ने किए 3 सीटों पर टिकट जारी, कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर...

सयुक्त सचिव राजेन्द्र सुथार के अनुसार देवगढ़ में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पश्चात राजसमन्द सीनियर रग्बी टीम का चयन किया गया है. टीम में चेतन सुथार, राजेन्द्र कुमार, कुलदीप जोशी, आसिफ मोहम्मद, शंकर गुर्जर (देवगढ़), कुशाल सिंह (बघाना भीम), इंद्र सिंह, रूप सिंह (जस्सा खेड़ा भीम), प्रकाश गमेती, राजेश गायरी, गोविंद लोहार (खमनोर), उपेंद्र सिंह, लोकेशचंदेरिया (भीम) और टीम के कोच नितिन तिवारी और मैनेजर मनोज भारद्वाज को बनाया गया है. टीम अपना पहला मैच 27 मार्च को खेलने के लिए जयपुर रवाना हो गई है.

देवगढ़ (राजसमंद). 27 मार्च से जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता के लिए राजसमन्द टीम चयन कर दिया गया है. देवगढ़ नगर पालिका के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वहीं चयनित सीनियर रग्बी टीम को किट वितरित किए गए.

आयोजन सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि सादे समारोह में राजसमन्द रग्बी फुटबाल संघ के सरंक्षक पंकज कोठारी, संघ के अध्यक्ष जय सिंह चुंडावत, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष अजय नारानिया,संघ के कोषाध्यक्ष कुलदीप जोशी, सयुक्त सचिव राजेन्द्र सुथार संघ के मीठा लाल, अरविंद वैष्णव ने राजसमन्द की चयनित टीम को किट वितरित किए. इससे पूर्व संघ के पदाधिकारियों का राजीव गांधी स्टेडियम पहली बार पधारने पर उनका सम्मान किया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : भाजपा ने किए 3 सीटों पर टिकट जारी, कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर...

सयुक्त सचिव राजेन्द्र सुथार के अनुसार देवगढ़ में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पश्चात राजसमन्द सीनियर रग्बी टीम का चयन किया गया है. टीम में चेतन सुथार, राजेन्द्र कुमार, कुलदीप जोशी, आसिफ मोहम्मद, शंकर गुर्जर (देवगढ़), कुशाल सिंह (बघाना भीम), इंद्र सिंह, रूप सिंह (जस्सा खेड़ा भीम), प्रकाश गमेती, राजेश गायरी, गोविंद लोहार (खमनोर), उपेंद्र सिंह, लोकेशचंदेरिया (भीम) और टीम के कोच नितिन तिवारी और मैनेजर मनोज भारद्वाज को बनाया गया है. टीम अपना पहला मैच 27 मार्च को खेलने के लिए जयपुर रवाना हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.