भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री (health minister) और भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आएंगे. यहां वे सर्किट हाउस में शाम 5:30 बजे प्रेस से मुखातिब होंगे और कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा अब तक किये गये प्रबंधन की जानकारी देंगे.
चिकित्सा मंत्री शुक्रवार को जयपुर से रवाना होकर भीलवाड़ा पहुंचेंगे. यहां कोरोना प्रबंधन (corona management) को लेकर जिला कलेक्टर और भीलवाड़ा सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान से जानकारी लेंगे और शाम को प्रेस से मुखातिब होंगे. वे सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव (by election) के बाद पहली बार भीलवाड़ा आ रहे हैं. इस चुनाव में वे कांग्रेसे के प्रभारी थे. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर फिर सकता है पानी, जानें क्या है कारण...
वहीं, चिकित्सा मंत्री के दौरे को लेकर भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है. महात्मा गांधी अस्पताल शहीद कोविड केयर सेंटर (covid care center) में भी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है. चिकित्सा महकमे को आशंका है कि चिकित्सा मंत्री कहीं पर भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं.