ETV Bharat / briefs

CM गहलोत करेंगे कोविड-19 हालातों की समीक्षा, वीकेंड कर्फ्यू भी हो सकता है अहम फैसला - कोरोना समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in rajasthan) की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वे मानसिक स्वास्थ्य (mental health) को लेकर विशेष चर्चा भी करेंगे. वहीं बैठक में प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू (Wekend Curfew In Rajasthan) खत्म करने पर भी चर्चा हो सकती है.

rajasthan chief minister gehlot, discussion on covid-19, mental health
मुख्यमंत्री गहलोत कोविड-19 और मानसिक स्वास्थ्य पर करेंगे विशेष चर्चा
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 2:10 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) शाम 7.30 बजे प्रदेश में कोविड-19 (covid-19) की स्थिति की समीक्षा करेंगे. बैठक में कोरोना संक्रमण के हालात की समीक्षा के साथ-साथ कोविड और मानसिक स्वास्थ्य (mental health) को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी. चिकित्सा विशेषज्ञ (medical specialist) कोविड के कारण लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के कारण, इससे बचने के उपाय और उपचार के संबंध में राय व्यक्त करेंगे.

दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो कम हो गई है, लेकिन कोरोना के कारण हालातों में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. खास तौर पर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लगातार अलग-अलग तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 के बाद लोगों में मानसिक तनाव देखा जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा विशेषज्ञों से इनके दुष्प्रभाव और इनसे बचाव के ऊपर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद अनाथ बच्चों को लेकर भी आर्थिक पैकेज की घोषणा की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- पायलट के पीछे-पीछे डोटासरा भी पहुंचे दिल्ली 'दरबार', आलाकमान से करेंगे मुलाकात

इसके साथ ही प्रदेश में लागू कोरोना गाइडलाइन में किस तरह से छूट दी जा सकती है. इसको लेकर चर्चा होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाल ही में एक विषय के दौरान इस बात के संकेत दिए थे कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो भले ही प्रदेश में तेजी से कम हो रही है, लेकिन इसके जो साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं, वह भी चिंताजनक है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा था कि कोरोना संक्रमण के कम होने के साथ लॉकडाउन में भी धीरे-धीरे राहत दी जाएगी.

वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने पर होगा मंथन

सूत्रों की माने तो आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कोरोना समीक्षा बैठक में प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew in rajasthan) खत्म करने पर भी चर्चा हो सकती है. प्रदेश में अब एक्टिव केस 10 हजार से कम आ रहे हैं. गृह विभाग ने 10 हजार से कम एक्टिव केस होने पर जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू से राहत देने की गाइडलाइन जारी की थी. बताया जाता है कि इसके बाद से ही वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने की मांग उठती रही है. इस पर आज मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा करेंगे. फिलहाल प्रदेश में शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहता है. इसके तहत बाजार, व्यावसायिक गतिविधियां और किराना की दुकानें पूरी तरीके से बंद रहती हैं. हालांकि अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद ही मुख्यमंत्री गहलोत वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने को लेकर फैसला लेंगे.

मेंटल हेल्थ पर होगी ओपन चर्चा

वहीं कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेंटल हेल्थ को लेकर भी विशेष चर्चा करेंगे. सोशल मीडिया के ओपन प्लेटफॉर्म पर होने वाली इस विशेष चर्चा में चिकित्सा विशेषज्ञ कोविड के कारण लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के कारण, इससे बचने के उपाय और उपचार के संबंध में राय व्यक्त करेंगे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) शाम 7.30 बजे प्रदेश में कोविड-19 (covid-19) की स्थिति की समीक्षा करेंगे. बैठक में कोरोना संक्रमण के हालात की समीक्षा के साथ-साथ कोविड और मानसिक स्वास्थ्य (mental health) को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी. चिकित्सा विशेषज्ञ (medical specialist) कोविड के कारण लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के कारण, इससे बचने के उपाय और उपचार के संबंध में राय व्यक्त करेंगे.

दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो कम हो गई है, लेकिन कोरोना के कारण हालातों में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. खास तौर पर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लगातार अलग-अलग तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 के बाद लोगों में मानसिक तनाव देखा जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा विशेषज्ञों से इनके दुष्प्रभाव और इनसे बचाव के ऊपर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद अनाथ बच्चों को लेकर भी आर्थिक पैकेज की घोषणा की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- पायलट के पीछे-पीछे डोटासरा भी पहुंचे दिल्ली 'दरबार', आलाकमान से करेंगे मुलाकात

इसके साथ ही प्रदेश में लागू कोरोना गाइडलाइन में किस तरह से छूट दी जा सकती है. इसको लेकर चर्चा होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाल ही में एक विषय के दौरान इस बात के संकेत दिए थे कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो भले ही प्रदेश में तेजी से कम हो रही है, लेकिन इसके जो साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं, वह भी चिंताजनक है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा था कि कोरोना संक्रमण के कम होने के साथ लॉकडाउन में भी धीरे-धीरे राहत दी जाएगी.

वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने पर होगा मंथन

सूत्रों की माने तो आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कोरोना समीक्षा बैठक में प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew in rajasthan) खत्म करने पर भी चर्चा हो सकती है. प्रदेश में अब एक्टिव केस 10 हजार से कम आ रहे हैं. गृह विभाग ने 10 हजार से कम एक्टिव केस होने पर जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू से राहत देने की गाइडलाइन जारी की थी. बताया जाता है कि इसके बाद से ही वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने की मांग उठती रही है. इस पर आज मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा करेंगे. फिलहाल प्रदेश में शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहता है. इसके तहत बाजार, व्यावसायिक गतिविधियां और किराना की दुकानें पूरी तरीके से बंद रहती हैं. हालांकि अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद ही मुख्यमंत्री गहलोत वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने को लेकर फैसला लेंगे.

मेंटल हेल्थ पर होगी ओपन चर्चा

वहीं कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेंटल हेल्थ को लेकर भी विशेष चर्चा करेंगे. सोशल मीडिया के ओपन प्लेटफॉर्म पर होने वाली इस विशेष चर्चा में चिकित्सा विशेषज्ञ कोविड के कारण लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के कारण, इससे बचने के उपाय और उपचार के संबंध में राय व्यक्त करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.