ETV Bharat / briefs

वो नेता जो करता था रोडवेज में सफर...कर्मचारी नेता से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तक की यात्रा - जयपुर

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का सोमवार शाम को दिल्ली में निधन हो गया. वे 75 साल के थे. फेंफड़ों में संक्रमण होने पर उन्हें 21 जून को जयपुर से दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया था. 2 दिन पहले ही उन्हें जयपुर के रूम का अस्पताल से दिल्ली एम्स में रेफर किया गया था. जहां उनका उपचार जारी था. सैनी का जन्म सीकर जिले की मालियों की ढाणी में 13 जुलाई 1943 में हुआ था. उदयपुरवाटी से विधायक के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले सैनी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली थी.

वो नेता जो करता था रोडवेज में सफर
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:47 AM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन, भाजपा नेताओं को कार्यकर्ताओं की दिल में वह हमेशा जिंदा रहेंगे. सैनी अपनी सादगी के लिए कार्यकर्ताओं के दिलों-दिमाग में हमेशा जिंदा रहेंगे, अपने कुशल व्यवहार के लिए कार्यकर्ता उन्हें याद रखेंगे. मदन लाल सैनी का नाम उन नेताओं में शुमार है.

वो नेता जो करता था रोडवेज में सफर...

सैनी की सादगी का रहा हर कोई कायल
सैनी संगठन के जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं. सादगी पर हर कोई चर्चा करता रहा है.वो ऐसे नेता थे जो रोडवेज बस में सफर करते थे. सैनी जयपुर से सीकर आते समय अधिकतर राजस्थान रोडवेज में सफर करते हैं. कई बार कार्यकर्ताओं के आग्रह पर भी अपने निजी वाहन की बजाय सैनी बस में ही सफर पसंद करते रहे हैं. मदन लाल सैनी की पहचान एक कर्मचारी नेता के तौर पर भी थी तो कुशल संगठनकर्ता के रूप में भी उन्होंने राजनीति में अपनी पहचान बनाई. एक कर्मचारी नेता से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तक का सफर तय करने वाले मदन लाल सैनी वर्तमान में राज्यसभा के सांसद भी थे.

आम कार्यकर्ताओं के बीच सहज उपलब्ध रहने वाले नेता
सैनी की छवि एक सरल व्यक्तित्व और आम कार्यकर्ताओं के बीच सहज उपलब्ध रहने वाले नेता के रूप में जाना जाता था. सैनी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने इतिहास बनाया. मदन लाल सैनी के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने एक बार फिर 25 की 25 सीटों पर जीत करते हुए रिकॉर्ड बनाया. जिसका सेहरा भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मदन लाल सैनी के सर पर ही बांधा गया.

मदनलाल सैनी का परिचय
सैनी का जन्म 13 जुलाई 1946 को हुआ. उन्होंने शिक्षा में बीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की गई थी. आरएसएस में तृतीय वर्ष तक शिक्षित रहे. भारतीय मजदूर संघ में रहे महामंत्री रहे. भाजपा किसान मोर्चा में राष्ट्रीय महामंत्री भी रहे. साथ ही सरदार पटेल स्मारक में प्रदेश संयोजक भी थे. भाजपा अनुशासन समिति के भी चेयरमैन रहे. साल 2017 में सैनी राज्यसभा के सदस्य बने.1 जून 2018 को सैनी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली.

आरएसएस से था सैनी का जुड़ाव
मदन लाल सैनी साल 1952 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बाद में लगातार संघ के विभिन्न संगठनों में सक्रिय रहे. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भी रहे. वहीं भारतीय मजदूर संघ के विभिन्न पदों पर भी रहे. आपातकाल में सैनी ने जेल भी काटी. साल 1975 तक मदन लाल सैनी वकालत के पेशे से जुड़े रहे और बाद में आपातकाल में जेल में भी रहे. संघ की ओर से सैनी ने भारतीय मजदूर संघ में प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय कृषि मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व भी निभाया.

विधायक रहे और लोकसभा के प्रत्याशी भी रहे
साल 1990 में झुंझुनू के उदयपुरवाटी विधानसभा से मदन लाल सैनी विधायक रहे. जबकि साल 1991 और 1996 में लोकसभा में भाजपा के झुंझुनूं से प्रत्याशी रहे. 2017 में राजस्थान से राज्यसभा का सांसद बनाया गया था.

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन, भाजपा नेताओं को कार्यकर्ताओं की दिल में वह हमेशा जिंदा रहेंगे. सैनी अपनी सादगी के लिए कार्यकर्ताओं के दिलों-दिमाग में हमेशा जिंदा रहेंगे, अपने कुशल व्यवहार के लिए कार्यकर्ता उन्हें याद रखेंगे. मदन लाल सैनी का नाम उन नेताओं में शुमार है.

वो नेता जो करता था रोडवेज में सफर...

सैनी की सादगी का रहा हर कोई कायल
सैनी संगठन के जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं. सादगी पर हर कोई चर्चा करता रहा है.वो ऐसे नेता थे जो रोडवेज बस में सफर करते थे. सैनी जयपुर से सीकर आते समय अधिकतर राजस्थान रोडवेज में सफर करते हैं. कई बार कार्यकर्ताओं के आग्रह पर भी अपने निजी वाहन की बजाय सैनी बस में ही सफर पसंद करते रहे हैं. मदन लाल सैनी की पहचान एक कर्मचारी नेता के तौर पर भी थी तो कुशल संगठनकर्ता के रूप में भी उन्होंने राजनीति में अपनी पहचान बनाई. एक कर्मचारी नेता से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तक का सफर तय करने वाले मदन लाल सैनी वर्तमान में राज्यसभा के सांसद भी थे.

आम कार्यकर्ताओं के बीच सहज उपलब्ध रहने वाले नेता
सैनी की छवि एक सरल व्यक्तित्व और आम कार्यकर्ताओं के बीच सहज उपलब्ध रहने वाले नेता के रूप में जाना जाता था. सैनी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने इतिहास बनाया. मदन लाल सैनी के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने एक बार फिर 25 की 25 सीटों पर जीत करते हुए रिकॉर्ड बनाया. जिसका सेहरा भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मदन लाल सैनी के सर पर ही बांधा गया.

मदनलाल सैनी का परिचय
सैनी का जन्म 13 जुलाई 1946 को हुआ. उन्होंने शिक्षा में बीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की गई थी. आरएसएस में तृतीय वर्ष तक शिक्षित रहे. भारतीय मजदूर संघ में रहे महामंत्री रहे. भाजपा किसान मोर्चा में राष्ट्रीय महामंत्री भी रहे. साथ ही सरदार पटेल स्मारक में प्रदेश संयोजक भी थे. भाजपा अनुशासन समिति के भी चेयरमैन रहे. साल 2017 में सैनी राज्यसभा के सदस्य बने.1 जून 2018 को सैनी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली.

आरएसएस से था सैनी का जुड़ाव
मदन लाल सैनी साल 1952 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बाद में लगातार संघ के विभिन्न संगठनों में सक्रिय रहे. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भी रहे. वहीं भारतीय मजदूर संघ के विभिन्न पदों पर भी रहे. आपातकाल में सैनी ने जेल भी काटी. साल 1975 तक मदन लाल सैनी वकालत के पेशे से जुड़े रहे और बाद में आपातकाल में जेल में भी रहे. संघ की ओर से सैनी ने भारतीय मजदूर संघ में प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय कृषि मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व भी निभाया.

विधायक रहे और लोकसभा के प्रत्याशी भी रहे
साल 1990 में झुंझुनू के उदयपुरवाटी विधानसभा से मदन लाल सैनी विधायक रहे. जबकि साल 1991 और 1996 में लोकसभा में भाजपा के झुंझुनूं से प्रत्याशी रहे. 2017 में राजस्थान से राज्यसभा का सांसद बनाया गया था.

Intro:रोडवेज में सफर करने वाले नेता थे मदन लाल सैनी कर्मचारी नेता से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तक का किया सफर जयपुर(इंट्रो) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन भाजपा नेताओं को कार्यकर्ताओं की दिल में वह हमेशा जिंदा रहेंगे। सैनी कार्यकर्ताओं अपने दिलो-दिमाग जिंदा रहेंगे अपनी सादगी के लिए..अपने कुशल व्यवहार के लिए..। मदन लाल सैनी का नाम उन नेताओं में शुमार है जिन्हें लग्जरी गाड़ियों के बजाय सरकारी रोडवेज बस में सफर करना बेहद पसंद था मदन लाल सैनी की पहचान एक कर्मचारी नेता के तौर पर भी थी तो कुशल संगठन कर्ता के रूप में भी उन्होंने राजनीति में अपनी पहचान बनाई एक कर्मचारी नेता से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तक का सफर तय करने वाले मदन लाल सैनी वर्तमान में राज्यसभा के सांसद भी थे। मदन लाल सैनी के जीवन से जुड़े कुछ अहम बिंदु इस प्रकार है....


Body:-जन्म : 13 जुलाई 1946 -शिक्षा: ba.llb,आर एस एस में तृतीय वर्ष शिक्षित -भारतीय मजदूर संघ में रहे महामंत्री -भाजपा किसान मोर्चा में राष्ट्रीय महामंत्री -सरदार पटेल स्मारक में प्रदेश संयोजक -भाजपा अनुशासन समिति की भी रहे चेयरमैन -साल 2017 में बने राज्यसभा के सदस्य -जून 2018 में मिली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी -आर एस एस ए था सैनी का जुड़ाव- मदन लाल सैनी साल 1952 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बाद में लगातार संघ के विभिन्न संगठनों में सक्रिय रहे एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भी रहे वहीं भारतीय मजदूर संघ के विभिन्न पदों पर भी रहे। आपातकाल में जेल में भी रहे सैनी- साल 1975 तक मदन लाल सैनी वकालत के पेशे से जुड़े रहे और बाद में आपातकाल में जेल में भी रहे संघ की ओर से सैनी ने भारतीय मजदूर संघ में प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय कृषि मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व भी निभाया। विधायक रहे और लोकसभा के प्रत्याशी भी रहे- साल 1990 में झुंझुनू के उदयपुरवाटी विधानसभा से मदन लाल सैनी विधायक रहे जबकि साल 1991 और 1996 में लोकसभा में भाजपा के झुंझुनू से प्रत्याशी रहे। रोडवेज बस में करते थे सफर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले तक मदन लाल सैनी रोडवेज बस में ही सफर करना पसंद करते थे सैनी की छवि एक सरल व्यक्तित्व तिथि और आम कार्यकर्ताओं के बीच सहज उपलब्ध रहने वाले नेता के रूप में मदन लाल सैनी को जाना जाता था। सैनी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने बनाया इतिहास- मदन लाल सैनी के नेतृत्व में ही इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने एक और इतिहास बनाया यह रिकॉर्ड था। विपक्ष में रहते हुए सभी 25 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगीयों ने विजय दर्ज की। राजस्थान की 25 सीटों में से 24 पर भाजपा ने और एक पर भाजपा के सहयोगी आरएलपी ने इस चुनाव में विजय दर्ज की। जिसका सेहरा भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मदन लाल सैनी के सर पर ही बांधा गया। फोटो -मदन लाल सैनी (नोट- कृपा कर फाइल फोटो इस्तेमाल करें)


Conclusion:
Last Updated : Jun 25, 2019, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.