पोकरण (जैसलमेर). राज्य सरकार से वित्तपोषित स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर से सम्बद्ध सात कृषि विज्ञान केन्द्रों पर कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक, सहायक आचार्य एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ गत 16 मार्च 2021 से प्रोबेशन पूर्ण करने, वेतन स्थायीकरण, वेतन संरक्षण इत्यादि मांगों को लेकर निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय के सामने आमरण अनशन एवं धरने पर बैठे धरनार्थियों का धरना शनिवार को समाप्त हुआ.
विश्व विद्यालय प्रशासन, शासन एवं जिला प्रशासन बीकानेर के समक्ष शर्तों के साथ धरना समाप्त कर दिया. इसके साथ ही कृषि वैज्ञानिकों की मांगे पर विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा मांगे पूर्ण करने भरोसे के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों के चेहरें खिल उठे. धरने पर कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि आमरण अनशन तथा धरणे पर कार्मिकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले विश्व विद्यालय के किसी भी कार्मिक, छात्र, छात्राएं इत्यादि पर किसी भी प्रकार की कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे
कृषि वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उपरोक्त शर्तें 15 दिवस के भीतर पूर्ण नहीं होती है तो दुबारा से आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. इसके साथ ही विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा अनशन पर बैठे धरनार्थियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल तक शर्तें पूर्ण नहीं की तो दुबारा से आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा.