भीलवाड़ा. सुप्रीम कोर्ट की ओर से शनिवार को अयोध्या मामले में फैसले के बाद रविवार को बारावफात के जुलूस को देखते हुए भीलवाड़ा में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है. पुलिस प्रशासन ने इसके तहत शहर के कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. वहीं शहर के मुख्य चौराहों पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है.
वहीं, बारावफात के जूलुस को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है. इसके साथ ही शहर में इंटरनेट व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप है. जिसके कारण ऑनलाइन कार्य करने वाले व्यापारियों को खासी समस्याओं का सामना करना पड रहा है.
गौरतलब है शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या मामले को लेकर फैसला सुनाया गया था. वहीं इसके बाद एहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी और इंटरनेट व्यवस्था को भी ठप कर दिया गया था.
पढ़ें- पुष्कर मेला 2019: मटका दौड़ में रेखा तो म्यूजिकल चेयर रेस में फ्रांस की शकीरा रहीं फर्स्ट
शहर में बीते 24 घंटे में पूरी तरह से शांति है और किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई है. वहीं, जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने शांति के साथ बारावफात मनाने की लोगों से अपील की है. इधर, अयोध्या को लेकर आए फैसले का भी लोगों ने भी सम्मान किया है.