बानसूर (अलवर). उपखंड क्षेत्र में होली और धुलंडी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां लोग एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते नजर आए. कई जगह लोगों ने फूलों का होली भी खेली. सुबह से ही बच्चे और बूढ़े होली की खुशियां मनाते नजर आए.
देखा जाए तो पिछली बार के मुकाबले इस बार होली का रंग फीका पड़ा. इसकी वजह है कोरोना वायरस, इस वायरस को लेकर लोगों के मन में डर बैठ गया है. दुकानदारों ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार बाजारों में 20 परसेंट बिक्री कम हुई है. साथ ही बच्चों के लिए चाइना पिचकारी आती थी, इस बार वो नहीं आ पाई.
पढ़ें: अलवर में धूमधाम से लोगों ने मनाई होली, खूब उड़ा गुलाल
होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन की चौकसी चारों ओर नजर आई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा. वहीं दूसरी ओर बानसूर के श्याम मंदिर पर श्याम भक्तों ने भगवान के साथ होली खेली और सभी श्याम भक्त रंग में रंगते नजर आए. ग्रामीण क्षेत्र में कपड़े फाड़ होली का नजारा भी देखने को मिला.