भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 758 (National Highway 758) पर गुरला के निकट खेत में पैंथर ने गाय के बछड़े को शिकार (hunt by panther) कर लिया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. इसके बाद वन विभाग ने पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए पिंजरा लगाया है. अभी तक पैंथर का पता नहीं चल पाया है.
भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी के समय में काफी संख्या में पैंथर दिखाई देता है. पानी नहीं मिलने के कारण यह पैंथर अपनी प्यास बुझाने के लिए जंगल से गांव के पास आ जाते हैं. इस दौरान पैंथर भेड़, बकरी सहित मनुष्य को भी अपना निवाला बना लेता है.
यह भी पढ़ें- बेटी पर हक जताने के लिए मां और बड़े पापा में खींचतान, भेजा गया शेल्टर होम
पैंथर के हमाले की सूचना गुरला ग्राम वासियों ने वन विभाग को दी है. इसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर की तलाश की, लेकिन पैंथर नहीं मिला है. इसके बाद उपवन संरक्षक देवेंद्र प्रताप जगावत के निर्देश पर पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पिंजरा लगाया गया है.