ETV Bharat / briefs

टोंक: कोविड 3rd वेब की तैयारियों को लेकर सांसद ने सीएमएचओ को लगाई फटकार

सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने पीपलू सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड की तीसरी लहर की आशंका को लेकर कोई खास इंतजाम अभी तक नहीं होने पर सीमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव को फटकार लगाई.

author img

By

Published : May 29, 2021, 11:05 PM IST

MP rebuked the CMHO, covid 3rd wave, tonk
covid 3rd wave की तैयारियों को लेकर सांसद ने सीएमएचओ को लगाई फटकार

टोंक. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शनिवार को पीपलू सामुदायिक अस्पताल का दौरा किया. यहां दो चिकित्सकों और 3 कार्मिकों के डेढ़ वर्ष से अधिक समय से डेपुटेशन पर लगे होने तथा कोविड की तीसरी लहर की आशंका को लेकर कोई खास इंतजामात अभी तक नहीं होने पर सीमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव को दूरभाष पर बातचीत करते हुए फटकार लगाई. टोंक सांसद ने पीपलू में पूर्व विधायक द्वारा दी गई एंबूलेंस के चालक नहीं होने के मामले में भी सीएमएचओ को जमकर लताड़ लगाई है.

MP rebuked the CMHO, covid 3rd wave, tonk
covid 3rd wave की तैयारियों को लेकर सांसद ने सीएमएचओ को लगाई फटकार

सांसद ने सीएमएचओ से कहा कि पीपलू क्षेत्र की जनता ने क्या बिगाड़ा है आपका जो इनके साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. इस दौरान सीएमएचओ ने सांसद को पीपलू अस्पताल में चालक के पद को समाप्त करने की जानकारी देते हुए गुमराह किया, जबकि वर्तमान में पीपलू सीएचसी पर स्वीकृत 38 पदों में से एक पद वाहन चालक का स्वीकृत है. जिस पद पर नियुक्त सत्यनारायण चावला को नियुक्ति के साथ ही सीमएचओ ने टोंक ऑफिस में लगा रखा है. टोंक सांसद ने इस दौरान राय की कांग्रेस सरकार पर लॉकडाउन में देरी करने तथा वैक्सीनेशन के मामले में निशाना साधा. साथ ही यहां तीसरी लहर के लिए आवश्यक उपकरणों की डिमांड भेजने, चिकित्सकों के डेपुटेशन पर होने सहित एंबुलेंस के चालक नहीं होने आदि समस्याओं को लिखित में उन्हें भेजने के लिए निर्देशित किया.

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव का अलवर Connection : बहरोड़ के गांव गुगड़िया में ननिहाल...8 साल अलवर रहकर की थी पढ़ाई

इस मौके पर टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल ने चिकित्सक से अब तक हुए वैक्सीनेशन, कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान पंचायत समिति पीपलू प्रधान रतनी सत्यनारायण चंदेल, बूंदी जिला भाजपा प्रभारी नरेश बंसल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास गुर्जर, पंकज शर्मा, जगदीशसिंह राजावत, राजेंद्र दाधीच, राजेश गौड़, डीआर ममता चौधरी आदि मौजूद रहे.

टोंक. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शनिवार को पीपलू सामुदायिक अस्पताल का दौरा किया. यहां दो चिकित्सकों और 3 कार्मिकों के डेढ़ वर्ष से अधिक समय से डेपुटेशन पर लगे होने तथा कोविड की तीसरी लहर की आशंका को लेकर कोई खास इंतजामात अभी तक नहीं होने पर सीमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव को दूरभाष पर बातचीत करते हुए फटकार लगाई. टोंक सांसद ने पीपलू में पूर्व विधायक द्वारा दी गई एंबूलेंस के चालक नहीं होने के मामले में भी सीएमएचओ को जमकर लताड़ लगाई है.

MP rebuked the CMHO, covid 3rd wave, tonk
covid 3rd wave की तैयारियों को लेकर सांसद ने सीएमएचओ को लगाई फटकार

सांसद ने सीएमएचओ से कहा कि पीपलू क्षेत्र की जनता ने क्या बिगाड़ा है आपका जो इनके साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. इस दौरान सीएमएचओ ने सांसद को पीपलू अस्पताल में चालक के पद को समाप्त करने की जानकारी देते हुए गुमराह किया, जबकि वर्तमान में पीपलू सीएचसी पर स्वीकृत 38 पदों में से एक पद वाहन चालक का स्वीकृत है. जिस पद पर नियुक्त सत्यनारायण चावला को नियुक्ति के साथ ही सीमएचओ ने टोंक ऑफिस में लगा रखा है. टोंक सांसद ने इस दौरान राय की कांग्रेस सरकार पर लॉकडाउन में देरी करने तथा वैक्सीनेशन के मामले में निशाना साधा. साथ ही यहां तीसरी लहर के लिए आवश्यक उपकरणों की डिमांड भेजने, चिकित्सकों के डेपुटेशन पर होने सहित एंबुलेंस के चालक नहीं होने आदि समस्याओं को लिखित में उन्हें भेजने के लिए निर्देशित किया.

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव का अलवर Connection : बहरोड़ के गांव गुगड़िया में ननिहाल...8 साल अलवर रहकर की थी पढ़ाई

इस मौके पर टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल ने चिकित्सक से अब तक हुए वैक्सीनेशन, कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान पंचायत समिति पीपलू प्रधान रतनी सत्यनारायण चंदेल, बूंदी जिला भाजपा प्रभारी नरेश बंसल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास गुर्जर, पंकज शर्मा, जगदीशसिंह राजावत, राजेंद्र दाधीच, राजेश गौड़, डीआर ममता चौधरी आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.