धौलपुर. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भाजपा से नजदीकियों की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है. भाजपा को लेकर मेरे बारे में की जा रही बात एक अफवाह है.
बता दें कि इन दिनों बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बीजेपी से संपर्क को लेकर खबरें सामने आ रही हैं, जिस पर विधायक मलिंगा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि इससे पहले लोगों ने ऐसी ही अफवाह फैलाई थी, जिसमें कहा गया था कि मैंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है. जबकि वसुंधरा जी का महल मैंने आज तक अंदर जाकर नहीं देखा है. उसके बाद मेरी और डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह की भी सुर्खियां आई थी. जिसमें कहा गया था कि मैं बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं जो कि महज अफवाह थी.
विधायक मलिंगा ने कहा है कि अब यह नई अफवाह सोशल मीडिया और चैनलों पर फैला दी गई है कि मेरी नजदीकियां भाजपा से बढ़ रही हैं. जबकि कि वर्ष 2013 के चुनाव के समय में जब कांग्रेस के 21 विधायक थे. उस समय हमने पार्टी छोड़ने की बात नहीं की थी और संघर्ष किया था. लेकिन मौजूदा समय में राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और केंद्र में भी सरकार बनने जा रही है. उस स्थिति में भी हमने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा था. यह जो सोशल मीडिया पर खबर फैलाई जा रही है वह फालतू की बकवास है. दिनभर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ पोस्ट डाली जाती है. इन लोगों के पास सिर्फ कांग्रेस को बदनाम करने का काम है.
कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में 6 महीने के अंदर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो बार मीटिंग कर चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी मीटिंग कराई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूरा भरोसा है कि मलिंगा कहीं भी जाने वाला नहीं है. अशोक गहलोत की बदौलत ही हमने बसपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी. हम उनको कभी भी धोखा नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने का तो कोई मतलब ही नहीं उठता है. विधायक ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की न कभी सोची और न कभी बीजेपी में शामिल होंगे. हम कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे.