जयपुर. वन क्षेत्र लगातार घटते जा रहे हैं. ऐसे में वनों के संरक्षण, उत्पादन और वन विहार के बारे में लोगों को जानकारियां देने के लिए हर साल 21 मार्च को ‘विश्व वानिकी दिवस’ मनाया जाता है. विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर में आज पौधारोपण कर वनों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष में मान द वैल्यू फाउंडेशन ने पावर फिट जिम के साथ 5000 पौधे लगाने का लक्ष तय करते हुए जवाहर सर्किल थाने में वृक्षारोपण कर इस कार्य की शुरुआत की. पौधारोपण के साथ ही उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी ली गई है.
यह भी पढ़ें- पासबुक प्रकरण पर बोले अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष, कहा- इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना
जंगलों को बचाए रखने के लिए वर्ष 1971 में यूरोपीय कृषि संगठन की 23वीं आम बैठक में 21 मार्च को प्रतिवर्ष ‘विश्व वानिकी दिवस’ के रूप में मानाने का फैसला किया गया. बाद में संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने भी पेड़ों के महत्व के विषय में जन जागरूकता फैलाने के लिए 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘विश्व वानिकी दिवस’ मनाने पर अपनी सहमति दी, तभी से 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'विश्व वानिकी दिवस’ मानाने की शुरुआत हुई. ऐसे में आज ‘विश्व वानिकी दिवस’ के उपलक्ष में लोगों को वनों का महत्व बताते हुए मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से राजधानी जयपुर में पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया, जिसकी शुरुआत जवाहर सर्कल थाना से की गई. फाउंडेशन की ओर से थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के सहयोग से पौधरोपण किया. इसके साथ ही मान द वैल्यू फाउंडेशन द्वारा पूरे शहर में करीब 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी देखभाल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी.
मान द वैल्यू फाउंडेशन की फाउंडर मनीषा सिंह ने बताया कि फाउंडेशन का लक्ष्य सिर्फ पेड़-पौधे लगाना ही नहीं, उन पौधों की देखभाल करना और यह सन्देश देना है भी कि सभी अपने मातृभूमि और अपनी मिट्टी की कद्र समझें और इस चीज को लेकर जागरूक हो पाएं कि उनकी मिट्टी, उनके जंगल, उनकी वनसम्पदा कितनी महत्वपूर्ण है. इसकी जिम्मेदारी फाउंडेशन में इंटर्न्स कर रहे बच्चों को भी दी गई है. सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के बच्चों को इस मिशन के साथ जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे जयपुर, एक कार्यक्रम में मुस्लिम जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात
‘विश्व वानिकी दिवस’ हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है. यह सबसे पहली बार 1971 में मनाया गया था. इसकी शुरुआत भारत में तत्कालीन गृहमंत्री कुलपति कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी ने की थी. यह मनोत्सव भारत में 1950 से मनाया जाना शुरू किया गया था. इसको मनाने के पीछे उद्देश्य पेड़-पौधे और वन सम्पदा की महत्वता का सन्देश देना ही है. पावरफिट जिम, मान फाउंडेशन की इस मुहीम में साथ आया है. जिम के ऑनर अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने में फाउंडेशन के साथ हैं. पेड़ों देखभाल की जिम्मेदारी जिम के सदस्य भी उठाएंगे.