ETV Bharat / briefs

मेघवाल विकास समिति पोकरण का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद पर भगाराम देवपाल निर्विरोध चुने गए - मेघवाल विकास समिति का चुनाव

मेघवाल विकास समिति पोकरण का चुनाव सम्पन्न हो गया. इसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए. अध्यक्ष पद के लिए भगाराम देवपाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. 

Meghwal Development Committee, Pokaran news, election completed
मेघवाल विकास समिति पोकरण का चुनाव संपन्न
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:19 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). मेघवाल विकास समिति पोकरण के चुनाव रविवार को सदस्यों और युवाओं द्वारा समाज के चुनाव प्रभारी नेमीचंद जयपाल और घनश्याम द्वारा सम्पन्न करवाए गए. चुनाव के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए भगाराम देवपाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष के पद के लिए ईश्वरराम राजमथाई, सचिव के पद के लिए शिवलाल नेतासर, सह सचिव के पद के लिए बिहारीलाल सांकड़ा, कोषाध्यक्ष के पद के लिए प्रहलादराम पंवार को मनोनीत किया गया.

वहीं 8 सदस्यों के रूप में किशनाराम गोगली खेतोलाई, मांगीलाल लीलावत बोनाड़ा, रमेश कुमार देवपाल, भीमाराम पंवार ओढनिया, खेताराम नेतासर, पदमाराम बारुपाल, बाधूराम थाट को सदस्य मनोनीत किया गया. शिक्षाविद रेवंताराम बारुपाल ने सभी को बधाई देते हुए नव निर्वाचित कमेटी को सलाह दी कि सभी समाज की उन्नति एवं उत्थान के लिए निरंतर कार्य करें. नव निर्वाचित अध्यक्ष भगाराम देवपाल ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भरसक प्रसास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी

भारतीय मेघवाल युवासंघ के प्रदेश मंत्री राजूराम मोड़रडी ने कहा कि युवाओं को शिक्षा और आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए एक रणनीति तैयार करके उस पर अमल करें. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष केवलराम हींगड़ा, मगाराम देवपाल, चेतनराम जयपाल, बूटाराम लीलड़, शेराराम पूनड, खेताराम लीलड़, सवाईराम हींगड़ा, युवा उद्यमी दलपत हींगड़ा, हरजीराम पंवार उजलां, बाबूराम, जैमला सरपंच अमानाराम, बारठ का गांव सरपंच सालूराम के साथ-साथ नाचना, अजासर, लोहारकी, रामदेवरा, सांकडा, भणियाणा, फलसूण्ड क्षेत्र से कई लोग उपस्थित रहे.

पोकरण (जैसलमेर). मेघवाल विकास समिति पोकरण के चुनाव रविवार को सदस्यों और युवाओं द्वारा समाज के चुनाव प्रभारी नेमीचंद जयपाल और घनश्याम द्वारा सम्पन्न करवाए गए. चुनाव के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए भगाराम देवपाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष के पद के लिए ईश्वरराम राजमथाई, सचिव के पद के लिए शिवलाल नेतासर, सह सचिव के पद के लिए बिहारीलाल सांकड़ा, कोषाध्यक्ष के पद के लिए प्रहलादराम पंवार को मनोनीत किया गया.

वहीं 8 सदस्यों के रूप में किशनाराम गोगली खेतोलाई, मांगीलाल लीलावत बोनाड़ा, रमेश कुमार देवपाल, भीमाराम पंवार ओढनिया, खेताराम नेतासर, पदमाराम बारुपाल, बाधूराम थाट को सदस्य मनोनीत किया गया. शिक्षाविद रेवंताराम बारुपाल ने सभी को बधाई देते हुए नव निर्वाचित कमेटी को सलाह दी कि सभी समाज की उन्नति एवं उत्थान के लिए निरंतर कार्य करें. नव निर्वाचित अध्यक्ष भगाराम देवपाल ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भरसक प्रसास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी

भारतीय मेघवाल युवासंघ के प्रदेश मंत्री राजूराम मोड़रडी ने कहा कि युवाओं को शिक्षा और आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए एक रणनीति तैयार करके उस पर अमल करें. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष केवलराम हींगड़ा, मगाराम देवपाल, चेतनराम जयपाल, बूटाराम लीलड़, शेराराम पूनड, खेताराम लीलड़, सवाईराम हींगड़ा, युवा उद्यमी दलपत हींगड़ा, हरजीराम पंवार उजलां, बाबूराम, जैमला सरपंच अमानाराम, बारठ का गांव सरपंच सालूराम के साथ-साथ नाचना, अजासर, लोहारकी, रामदेवरा, सांकडा, भणियाणा, फलसूण्ड क्षेत्र से कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.