ETV Bharat / briefs

उदयपुर: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर बैठक, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश - कोरोना प्रोटोकॉल

उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जिला और उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. 

Corona Vaccination, corona Protocol, Udaipur
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर बैठक
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:55 PM IST

उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बुधवार को जिला एवं उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, कोरोना वैक्सीनेशन एवं कोरोना प्रोटोकॉल के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.

अफवाहों पर न दें ध्यान

कलेक्टर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कोरोना टीकाकरण के उचित प्रबंधन एवं कोरोना प्रोटोकॉल की दिशा में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के प्रयासों की सराहना की है. इसके लिए टीम उदयपुर बधाई की पात्र है. कोरोना से निपटने के लिए ये प्रयास जारी रहे और इस दौरान स्वयं भी सतर्क रहे और आमजन को भी जागरूक करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन को लेकर कोई भ्रांति या अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए.

सामाजिक संगठनों की सराहना

कलेक्टर ने टीकारकण के फायदे बताते हुए उदयपुर शहर में मेनारिया, बोहरा, माहेश्वरी, अग्रवाल, सिंधी समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों के टीकाकरण में किए जा रहे सहयोग की सराहना की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वर्ग को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना होगा और वैक्सीनेशन को सफल बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों का सहयोग लेना चाहिए. कलेक्टर ने 1 अप्रैल से 45 से 59 वर्ष तक के व्यक्तियों के टीकाकरण को सफल बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की सफलता में आमजन का जुड़ाव जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Special: आबकारी विभाग की नई नीति धड़ाम, शराब की दुकानों को नहीं मिल रहे खरीदार...नीलामी पड़ी ठंडी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए विशेष शिविर

कलेक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सभी जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों का पंजीयन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक करवाना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, एडीएम सिटी अशोक कुमार, एसडीएम डॉ. सौम्या झा, अक्षय गोदारा, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बुधवार को जिला एवं उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, कोरोना वैक्सीनेशन एवं कोरोना प्रोटोकॉल के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.

अफवाहों पर न दें ध्यान

कलेक्टर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कोरोना टीकाकरण के उचित प्रबंधन एवं कोरोना प्रोटोकॉल की दिशा में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के प्रयासों की सराहना की है. इसके लिए टीम उदयपुर बधाई की पात्र है. कोरोना से निपटने के लिए ये प्रयास जारी रहे और इस दौरान स्वयं भी सतर्क रहे और आमजन को भी जागरूक करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन को लेकर कोई भ्रांति या अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए.

सामाजिक संगठनों की सराहना

कलेक्टर ने टीकारकण के फायदे बताते हुए उदयपुर शहर में मेनारिया, बोहरा, माहेश्वरी, अग्रवाल, सिंधी समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों के टीकाकरण में किए जा रहे सहयोग की सराहना की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वर्ग को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना होगा और वैक्सीनेशन को सफल बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों का सहयोग लेना चाहिए. कलेक्टर ने 1 अप्रैल से 45 से 59 वर्ष तक के व्यक्तियों के टीकाकरण को सफल बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की सफलता में आमजन का जुड़ाव जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Special: आबकारी विभाग की नई नीति धड़ाम, शराब की दुकानों को नहीं मिल रहे खरीदार...नीलामी पड़ी ठंडी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए विशेष शिविर

कलेक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सभी जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों का पंजीयन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक करवाना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, एडीएम सिटी अशोक कुमार, एसडीएम डॉ. सौम्या झा, अक्षय गोदारा, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.