डूंगरपुर. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर नगर परिषद की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के शहर के सभी वार्डों में शिविर लगाने और प्रत्येक व्यक्ति को लाभ उठाने का संदेश दिया. नगर सभापति अमृतलाल कलासुआ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें उपसभापति सुदर्शन जैन, आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित सहित सभी पार्षद मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी और कहा कि योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया और योजना से होने वाले लाभ के बारे में समझाया. वहीं बैठक में सभापति कलासुआ ने कहा कि योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए नगर परिषद में 10 अप्रैल तक शिविर लगाया जाएगा. शिविर में पहुंचकर लोग योजना से जुड़ने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान बीजेपी में एक और पोस्टर विवाद ने सुलगाई राजनीति...वसुंधरा की एंट्री, ये नेता बाहर
वहीं सभापति कलासुआ ने सभी पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्र में आमजन को योजना के प्रति जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए आह्वान किया. नगर परिषद की ओर से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर 1 से 10 अप्रैल तक शिविर आयोजन किया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक शिविर के प्रभारी, पर्यवेक्षक अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए जिम्मेदारी दी गई है.
इसमें 2 अप्रैल को नया अस्पताल के सामने ऑडिटोरियम, 3 से 6 अप्रैल को नगर परिषद सभागार, 7 और 8 अप्रैल को नया अस्पताल के सामने ऑडिटोरियम 9 और 10 अप्रैल को नगर परिषद ने शिविर का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में वार्ड पार्षदों को उपस्थित रहकर लोगों को सहयोग करने की अपील की गई है.