खंडेला (सीकर). पुलिस ने व्यापारियों से रुपए हड़पने के मामले में फरार आरोपी सुशील सैनी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. सुशील सैनी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था. आरोपी पर खंडेला, जोधपुर सहित अन्य थानों में ठगी के मामले दर्ज है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खंडेला विधानसभा के गांव कोटड़ी लुहारवास के रहने वाले शीशराम यादव ने मामला दर्ज करवाया था कि जयपुर के कालवाड़ रोड पर पटेल नगर में ओएम इनपेक्स के प्रोपराइटर सुशील सैनी ने कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की चीनी देने का झांसा दिया था.
यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: सुजानगढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता, मोदी सरकार पर जमकर बरसे पायलट, गहलोत
इसके लिए आरोपी ने बारह लाख तीस हजार रुपए एडवांस ले लिए थे, लेकिन उसके बाद भी चीनी नहीं दी और ना रुपए वापस दिए. सुशील कुमार झुंझुनू के नवलगढ़ गांव का रहने वाला है और जयपुर के वैशाली नगर में किराए के मकान में रहता है. शीशराम ने फरवरी माह में मामला दर्ज करवाया था कि कस्बे में सालासर ट्रेंडिंग कंपनी के नाम से सुशील कुमार सैनी व्यवसाय करता है. शीशराम ने सही कीमत पर चीनी उपलब्ध करवाने की बात कही थी, जिसके लिए उसने एडवांस में बारह लाख तीस हजार रुपए दिए थे.
शीशराम ने ना तो पैसे वापस दिए और ना ही चीनी भेजी. आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसको पुलिस ने वैशाली नगर जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर ठगी के अन्य थानों में भी मामले दर्ज है.