जोधपुर. लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार करने का आज आखिरी दिन है. आखिरी दिन होने के कारण सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों के लिए दम दिखाने में जुटी हुई है. इसी के चलते आज जोधपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत ने भी जोधपुर के भीतरी शहर फतेह पोल से रोड शो प्रारंभ किया.
वैभव गहलोत के रोड शो निकलने के कुछ समय बाद वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे और उन्होंने भी अपना रोड शो निकाला. इस दौरान भीतरी शहर में आम लोगों से वैभव गहलोत के समर्थन में वोट की अपील की. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जगह-जगह पर माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
वैभव गहलोत के रोड शो में कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. भीतरी शहर फतेहपुर से वैभव गहलोत रवाना हुए और उन्होंने रास्ते में आने वाले सभी लोगों से मुलाकात की और वोट देने की अपील की. भीतरी शहर फतेहपोल से वैभव गहलोत का रोड शो कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, सिटी पुलिस, माणक चौक होता हुआ घंटा घर पहुंचेगा. जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभा को सम्बोधित करेंगे. गाजे बाजे के साथ वैभव गहलोत का रोड शो निकाला गया.