ETV Bharat / briefs

जयपुर: रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बैग में चीरा लगा किए जेवर पार - जयपुर में आभूषण चोरी

जयपुर के परकोटे में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो बैग में चीरा लगाकर रुपए और आभूषण चुरा लेता है. इस गिरोह द्वारा दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन पुलिस अब तक गिरोह का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है.

Jaipur latest news, theft in jaipur
रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बैग में चीरा लगा किए जेवर पार
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 2:28 PM IST

जयपुर. राजधानी के परकोटे में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो बैग में चीरा लगाकर रुपए और आभूषण चुरा लेता है. इस गिरोह द्वारा दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन पुलिस अब तक गिरोह का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है.

गिरोह में महिलाएं और युवतियां शामिल होती हैं, जो मिनी बस, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा में बैठी सवारियों के बैग में चीरा लगाकर नगदी और जेवरात चुराने की वारदात को अंजाम देती हैं. इस बार गिरोह की युवतियों द्वारा एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए जेवरात चुराए गए हैं. इस संबंध में रिटायर्ड पुलिसकर्मी नाहर सिंह द्वारा नाहरगढ़ रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि नाहर सिंह अपनी बेटी के साथ कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित एक बैंक में गोल्ड लोन लेकर ई रिक्शा में बैठकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. नाहर सिंह द्वारा सभी जेवर बैंक में गिरवी नहीं रखे गए और कुछ जेवर वह वापस लेकर लौट रहे थे जो कि उनके बैग में मौजूद थे. खासाकोठी के पास दो युवतियां भी ई रिक्शा में आकर बैठे जो कि किशनपोल बाजार में उतर गई. नाहर सिंह ने जब घर जाकर बैग संभाला तो उसमें रखे हुए जेवर गायब मिले और साथ ही बैग में एक चीरा लगा हुआ मिला. जिसके बाद नाहर सिंह द्वारा अज्ञात युवतियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

क्यूआर कोड भेज ठगों ने खाते से निकाले 1.60 लाख रुपए

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में ठगों द्वारा एक व्यक्ति को क्यूआर कोड भेज कर उसके खाते से 1.60 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में धरेंद्र कुमार ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट में कुछ राशि ट्रांसफर की, लेकिन वह ट्रांसफर नहीं हुई.

उसके कुछ देर बाद एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को सुकन्या समृद्धि योजना में कार्यरत कर्मचारी बताते हुए पेमेंट के लिए एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति ने क्यूआर कोड स्कैन किया वैसे ही उसके खाते से 1.60 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हो गया. जब पीड़ित व्यक्ति ने फिर से उस नंबर पर कॉल किया जिससे फोन करके क्यूआर कोड भेजा गया था तो वह नंबर बंद आया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन की डिटेल के आधार पर जांच कर रही है.

खाना खिलाने से मना किया तो मारपीट कर ढाबे से गैस सिलेंडर ले भागे बदमाश

राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में देर रात 11 बजे बाद पांच युवक एक ढाबे पर पहुंचे और खाना खिलाने को कहा. इस पर ढाबे के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि ढाबा बंद हो चुका है और खाना भी नहीं बचा है. इसके बावजूद भी पांचों युवक कर्मचारियों पर खाना खिलाने का दबाव बनाने लगे और जब कर्मचारियों ने उन्हें वहां से जाने को कहा तो युवकों ने कर्मचारियों पर हमला बोलते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया.

इस दौरान बीच-बचाव करने आए ढाबा संचालक पूनम सिंह के साथ भी युवकों द्वारा मारपीट की गई. इसके बाद पांचों युवक ढाबे से गैस सिलेंडर और पानी का 1 कैन उठाकर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के परकोटे में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो बैग में चीरा लगाकर रुपए और आभूषण चुरा लेता है. इस गिरोह द्वारा दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन पुलिस अब तक गिरोह का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है.

गिरोह में महिलाएं और युवतियां शामिल होती हैं, जो मिनी बस, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा में बैठी सवारियों के बैग में चीरा लगाकर नगदी और जेवरात चुराने की वारदात को अंजाम देती हैं. इस बार गिरोह की युवतियों द्वारा एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए जेवरात चुराए गए हैं. इस संबंध में रिटायर्ड पुलिसकर्मी नाहर सिंह द्वारा नाहरगढ़ रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि नाहर सिंह अपनी बेटी के साथ कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित एक बैंक में गोल्ड लोन लेकर ई रिक्शा में बैठकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. नाहर सिंह द्वारा सभी जेवर बैंक में गिरवी नहीं रखे गए और कुछ जेवर वह वापस लेकर लौट रहे थे जो कि उनके बैग में मौजूद थे. खासाकोठी के पास दो युवतियां भी ई रिक्शा में आकर बैठे जो कि किशनपोल बाजार में उतर गई. नाहर सिंह ने जब घर जाकर बैग संभाला तो उसमें रखे हुए जेवर गायब मिले और साथ ही बैग में एक चीरा लगा हुआ मिला. जिसके बाद नाहर सिंह द्वारा अज्ञात युवतियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

क्यूआर कोड भेज ठगों ने खाते से निकाले 1.60 लाख रुपए

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में ठगों द्वारा एक व्यक्ति को क्यूआर कोड भेज कर उसके खाते से 1.60 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में धरेंद्र कुमार ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट में कुछ राशि ट्रांसफर की, लेकिन वह ट्रांसफर नहीं हुई.

उसके कुछ देर बाद एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को सुकन्या समृद्धि योजना में कार्यरत कर्मचारी बताते हुए पेमेंट के लिए एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति ने क्यूआर कोड स्कैन किया वैसे ही उसके खाते से 1.60 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हो गया. जब पीड़ित व्यक्ति ने फिर से उस नंबर पर कॉल किया जिससे फोन करके क्यूआर कोड भेजा गया था तो वह नंबर बंद आया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन की डिटेल के आधार पर जांच कर रही है.

खाना खिलाने से मना किया तो मारपीट कर ढाबे से गैस सिलेंडर ले भागे बदमाश

राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में देर रात 11 बजे बाद पांच युवक एक ढाबे पर पहुंचे और खाना खिलाने को कहा. इस पर ढाबे के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि ढाबा बंद हो चुका है और खाना भी नहीं बचा है. इसके बावजूद भी पांचों युवक कर्मचारियों पर खाना खिलाने का दबाव बनाने लगे और जब कर्मचारियों ने उन्हें वहां से जाने को कहा तो युवकों ने कर्मचारियों पर हमला बोलते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया.

इस दौरान बीच-बचाव करने आए ढाबा संचालक पूनम सिंह के साथ भी युवकों द्वारा मारपीट की गई. इसके बाद पांचों युवक ढाबे से गैस सिलेंडर और पानी का 1 कैन उठाकर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.