करौली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने हर किसी को परेशान किया है. इस बीच लोगों की मदद के लिए लगातार समाजसेवी और निजी संस्थाएं आगे आ रही हैं. इसी के तहत सोमवार को जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के पति एवं करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर ने नगर परिषद के सफाई कर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड का वितरण किया.
डांग विकास संस्थान ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट
डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि संस्थान की ओर से कोरोना महामारी की दूसरी लहर में स्वास्थ्य कर्मियों और आमजन के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है. साथ ही कोरोना टीकाकरण जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सिरोही में स्वरूपगंज थाना पुलिस ने 1.5 करोड़ से अधिक की शराब की जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार
समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य गणेश गेट करौली और आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणी के समस्त स्टाफ को मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया गया. साथ ही गांव कल्याणी राजौर, मामचारी, करसाई के सिलिकोसिस पीड़ितों को दवाइयां वितरति की गई. इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार, विक्रम सिंह जाटव और विक्रम सिंह गुर्जर उपस्थित रहे.