जयपुर. कोविड-19 के बढ़ते मामलों और राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर, सिटी पैलेस में इस वर्ष होली पर दो दिन चलने वाले उत्सव सादगी पूर्ण मनाए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि सिटी पैलेस, जयपुर में हर वर्ष 'होलिका दहन' और 'धूलंडी' के उत्सव समारोह पूर्ण मनाए जाते हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य और शाही अतिथि, पर्यटक, जयपुरवासी आदि शामिल होते हैं.
सदियों पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए, राजपरिवार द्वारा सिटी पैलेस में होलिका दहन करने के पश्चात, शहरवासी सिटी पैलेस से होली की पवित्र अग्नि को अपनी कॉलोनी अथवा गली मोहल्ले की होलिका दहन के लिए लेकर जाते हैं. झुंड बनाकर मोटर साइकिलों पर होली की अग्नि लेकर दौड़ने का यह दृश्य वाकई अद्भुत होता है.
यह भी पढ़ें- अलवर में खनन विभाग ने बढ़ाया राजस्व, कोरोना काल के बाद भी दिया 10 करोड़ का राजस्व
इस वर्ष होली संबंधी सभी परंपराओं का निर्वहन राजपरिवार के सदस्यों द्वारा निजी रूप से, सादगी पूर्ण और बिना किसी समारोह के किया जाएगा. होली के अवसर पर जयपुर राजपरिवार जयपुर और प्रदेश्वासियों को होली की शुभकामनाए देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है.