कोटा. होली की पूर्व संध्या पर हाड़ौती संभाग में सामाजिक संदेश देते हुए झांकियां सजाई गई. जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में विधिवत 'होलिका दहन' किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.
शहर के अलग-अलग हिस्से में होलिका दहन किया गया, जिसमें सामाजिक संदेश देती हुई झांकियां सजाई गई. वहीं दादाबाड़ी छोटा चौराहे पर होलिका दहन में राम मंदिर के मॉडल, कोरोना वायरस से बचाव और ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश देते हुए झांकियां सजाई गई. इसके अलावा महिलाओं और पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में होलिका की पूजा की.
पढ़ें: कोटा: हाड़ौती में बढ़ा सर्दी का जोर, बादलों ने किया धुलंडी के रंगों को फीका
शहरवासियों ने सामाजिक झांकियों को सराहा और कहा कि इससे लोगों को सीख लेना चाहिए. होलिका आयोजनकर्ता ने बताया कि करीब 40 सालो से होली का पर्व मनाते आ रहे है. जिसमें कई सामाजिक और शिक्षाप्रद संदेश देते हुए झांकियां सजाई गई. झांकी प्रदर्शन का उद्देश्य लोगों को इन सभी संदेशों को अमल करना है.