ETV Bharat / briefs

पेंडेंसी पर सरकार सख्त, मंत्री ने अधिकारियों से समय सीमा में काम समाप्त करने को कहा - जयपुर

राजस्व से संबंधी पेंडेंसी को कम करने के लिए आज शासन सचिवालय में मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान पेंडिंग पड़े कामों को कम करने पर चर्चा हुई. वहीं, संबंधित अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए गए.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ली बैठक
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 7:56 PM IST

जयपुर. राजस्व विभाग के पेंडिंग पड़े कामों को लेकर अब सरकार सख्त हो गई है. जिसे लेकर एक बैठक के दौरान बुधवार को मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्व से संबंधित सभी मामलों की पेंडेंसी को कम किए जाने के निर्देश दिए. ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए समय सीमा भी तय गिए गए ताकि आम जनता को समय पर न्याय मिल सके.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कठिन कानून में संशोधन कर प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने पर चर्चा की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय देरी से मिलना न्याय नहीं मिलने के बराबर है. ऐसे में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समयबद्ध सीमा में पूर्ण करें ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके. राजस्व मंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी भूमि आवंटन तथा रूपांतरण के मामलों में शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें.

हरीश चौधरी की मानें तो विभाग द्वारा समस्त आवंटन के नियमों में एकरूपता लाने का प्रयास किया जाए ताकि राजस्व विभाग के प्रति लोगों की विश्वसनीयता में बढ़ोतरी हो. उन्होंने कहा कि गोचर भूमि को सुरक्षित रखना प्राथमिकता है और चरागाह भूमि को चारा का भूमि के तौर पर ही प्रयोग में लाना चाहिए. इस अवसर पर राजस्व मंडल के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारी द्वारा पेंडेंसी को कम करने के लिए सभी मामलों का विश्लेषण कर निस्तारण किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा कई निर्देश दिए गए, जिनका पालना करने से अधिकारियों को मामलों में त्वरित निस्तारण में आसानी होगी. बैठक में सभी जिले में पेंडेंसी भूमि आवंटन रूपांतरण की प्रगति रिपोर्ट एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रखी गई. इस अवसर पर विभाग के संयुक्त शासन सचिव विष्णु गोयल, संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा, उप शासन सचिव कमलेश आबूसरिया सहित जिलों से अतिरिक्त जिला कलेक्टर तथा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

जयपुर. राजस्व विभाग के पेंडिंग पड़े कामों को लेकर अब सरकार सख्त हो गई है. जिसे लेकर एक बैठक के दौरान बुधवार को मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्व से संबंधित सभी मामलों की पेंडेंसी को कम किए जाने के निर्देश दिए. ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए समय सीमा भी तय गिए गए ताकि आम जनता को समय पर न्याय मिल सके.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कठिन कानून में संशोधन कर प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने पर चर्चा की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय देरी से मिलना न्याय नहीं मिलने के बराबर है. ऐसे में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समयबद्ध सीमा में पूर्ण करें ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके. राजस्व मंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी भूमि आवंटन तथा रूपांतरण के मामलों में शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें.

हरीश चौधरी की मानें तो विभाग द्वारा समस्त आवंटन के नियमों में एकरूपता लाने का प्रयास किया जाए ताकि राजस्व विभाग के प्रति लोगों की विश्वसनीयता में बढ़ोतरी हो. उन्होंने कहा कि गोचर भूमि को सुरक्षित रखना प्राथमिकता है और चरागाह भूमि को चारा का भूमि के तौर पर ही प्रयोग में लाना चाहिए. इस अवसर पर राजस्व मंडल के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारी द्वारा पेंडेंसी को कम करने के लिए सभी मामलों का विश्लेषण कर निस्तारण किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा कई निर्देश दिए गए, जिनका पालना करने से अधिकारियों को मामलों में त्वरित निस्तारण में आसानी होगी. बैठक में सभी जिले में पेंडेंसी भूमि आवंटन रूपांतरण की प्रगति रिपोर्ट एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रखी गई. इस अवसर पर विभाग के संयुक्त शासन सचिव विष्णु गोयल, संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा, उप शासन सचिव कमलेश आबूसरिया सहित जिलों से अतिरिक्त जिला कलेक्टर तथा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Intro:

जयपुर

पेंडेंसी काम को लेकर सरकार सख्त ,राजस्व से संबंधी पेंडेंसी को कम करने के लिए समय सीमा तय करें - राजस्व मंत्री

एंकर:- राजस्व विभाग के पेंडिंग पड़े कामों को लेकर अब सरकार सख्त हो गई है राज्य समुद्र हरीश चौधरी ने राजस्व से संबंधित सभी मामलों की पेंडेंसी को कम किए जाने के निर्देश दिए साथ ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए समय सीमा भी तय कर दी है ताकि आम जनता को समय पर न्याय मिल सके ।


Body:VO:- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार को शासन सचिवालय के जिला राज्य स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली उन्होंने बैठक के दौरान काकी विभाग द्वारा कठिन कानून में संशोधन कर प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए न्याय देरी से मिलना न्याय नहीं मिलने के बराबर है ऐसे में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समयबद्ध सीमा में पूर्ण करें ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके राजस्व मंत्री ने कहा कि भूमि आवंटन तथा रूपांतरण के मामलों में शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें उनका कि विभाग द्वारा समस्त आवंटन के नियमों में एकरूपता लाने का प्रयास किया जाए राजस्व विभाग के प्रति लोगों को विश्वसनीयता में बढ़ोतरी होनी चाहिए उन्होंने कहा कि गोचर भूमि को सुरक्षित रखना प्राथमिकता है तथा चरागाह भूमि को चारा का भूमि के तौर पर ही प्रयोग में लाना चाहिए इस अवसर पर राजस्व मंडल के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारी द्वारा पेंडेंसी को कम करने के लिए सभी मामलों का विश्लेषण कर तक निस्तारण किया जा सकता है उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा कई निर्देश दिए गए जिनका पालना में से अधिकारियों को मामलों में त्वरित निस्तारण को आसानी होगी बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजस्व संजय मेहरोत्रा निकाह के सुनिश्चित किया जाए कि सभी न्यायालयों में आरसी एमएस यानी रिवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग 100% हो रहा है सभी जिला कलेक्टर दत्तात्री जिला कलेक्टर राजस्व के मामले में बंटवारे की समीक्षा करें जिससे किसी एक न्यायालय में कम तथा दूसरे न्यायालय में मामलों की संख्या ज्यादा हो ।
बाइट:- हरीश चौधरी - राजस्व मंत्री


Conclusion:VO:- बैठक में सभी जिले में पेंडेंसी भूमि आवंटन रूपांतरण की प्रगति रिपोर्ट एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रखी इस अवसर पर विभाग के संयुक्त शासन सचिव विष्णु गोयल संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा उप शासन सचिव कमलेश आबूसरिया सहित जिलों से अतिरिक्त जिला कलेक्टर तथा विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.